{“_id”:”679ddc9a672b0a898c0e6153″,”slug”:”young-man-come-to-attend-his-brother-s-wedding-went-to-neighbor-s-house-to-take-bath-in-fatehabad-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad: भाई की शादी में आया युवक पड़ोसी के घर नहाने गया, गैस गीजर की चपेट में आने से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परिजन – फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के गांव मुस्सेअहली में भाई की शादी में शामिल होने आए युवक की पड़ोसी के घर नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में गैस गीजर की चपेट में आने से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, फाजिल्का निवासी 27 वर्षीय गुरप्रीत अपनी बुआ के घर भाई की शादी में आया हुआ था। उसकी बुआ ने गुरप्रीत के भाई को गोद लिया हुआ है, और 3 फरवरी को शादी होनी थी। शादी से पहले घर में सुखमणी साहिब का पाठ रखा गया था, जिसके चलते रिश्तेदारों की भीड़ थी।
घर में अधिक भीड़ होने के कारण गुरप्रीत नहाने के लिए पड़ोसी के घर चला गया। जब वह करीब आधे घंटे तक बाहर नहीं आया, तो घरवालों को चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।