in

Fatehabad: बेटियों की सुरक्षा खुद के हवाले, छुट्टी के बाद स्कूल और कॉलेज के बाहर नहीं पुलिस का पहरा; उठे सवाल Haryana Circle News

Fatehabad: बेटियों की सुरक्षा खुद के हवाले, छुट्टी के बाद स्कूल और कॉलेज के बाहर नहीं पुलिस का पहरा; उठे सवाल  Haryana Circle News



फतेहाबाद के एमएम कॉलेज के बाद खड़े विद्यार्थी, जहां आसपास कोई पुलिस गश्त नहीं है।
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद। शिक्षण संस्थानों के बाहर छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा नहीं है। छुट्टी के बाद शरारती तत्व दुपहिया वाहनों पर संस्थानों के बाहर सक्रिय हो जाते हैं। मनचले छात्राओं पर छींटाकशी करने और छेड़खानी जैसी घटनाओं को अंजाम देने का मौका ढूंढते रहते हैं। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा करने के लिए शिक्षण संस्थानों के बाहर न पुलिस की गश्त और न ही पीसीआर खड़ी हो रही है।

Trending Videos

हालात ये है कि कई शिक्षण संस्थान में तो छात्राओं की सुरक्षा के तौर पर शिक्षक खुद ड्यूटी दे रहे हैं। शुक्रवार को छुट्टी के समय संवाददाता ने जब पड़ताल की तो किसी संस्थान के बाहर पुलिस की गश्त नहीं मिली। यहां तक कहीं पीसीआर भी मौजूद नहीं मिली। जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर दो कॉलेज, आईटीआई और लड़कियों के दो स्कूल हैं।

इन संस्थानों में रोजाना हजारों की संख्या में छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं। कॉलेज व स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को लिखा जाता है। कुछ समय के लिए गश्त शुरू हो जाती हैं परंतु कुछ दिन रहने के बाद फिर बंद हो जाती है।

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल समय दोपहर 2:30

रतिया चुंगी गेट पर स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब एक हजार लड़कियां पढ़ने के लिए आती हैं। शुक्रवार को पड़ताल की तो सामने आया कि स्कूल से निकलने के लिए दो गेट हैं लेकिन दोनों के ही आसपास छात्राओं की सुरक्षा के लिए पीसीआर खड़ी नहीं मिली। इसके अलावा न ही धर्मशाला रोड और न ही तुलसीदास चौक से रतिया रोड की तरफ कोई गश्त मिली।

एमएम कॉलेज समय दोपहर 2:10

शहर के रतिया रोड पर स्थित एमएम पीजी कॉलेज के अलावा एमएम बीएड कॉलेज है। यहां पर शहर के अलावा गांवों से भी काफी संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। शुक्रवार को दोपहर 2:10 मिनट पर पड़ताल की तो यहां भी कोई पीसीआर या फिर गश्त नहीं मिली।

ये है जिला मुख्यालय व आसपास के शिक्षण संस्थान

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

राजकीय कन्या हाई स्कूल, भीमां बस्ती

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडिया खेड़ा

राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेडा

राजकीय महिला महाविद्यालय जिला मुख्यालय

शिक्षकों की लगाई गई है डयूटी

स्कूल की छुट्टी के बाद पुलिस गश्त जरूरी है। इस संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला भी लाया गया था। हालांकि स्कूल की तरफ से शिक्षक की ड्यूटी गेट पर लगाई गई है ताकि छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस करें। – कृष्ण कुमार, प्रिंसिपल, पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद।

कहने के बाद होती है गश्त

स्कूल शहर के बीच है, छुट्टी के बाद छात्राओं के साथ किसी भी घटना का भय बना रहता है। पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहने के बाद गश्त होती है और फिर बंद हो जाती है। पुलिस विभाग की तरफ से रोजाना गश्त होनी चाहिए। – रामेश्वर वर्मा, पीजीटी, राजकीय हाई स्कूल, भीमां बस्ती।

रोजाना नहीं होती गश्त, दोबारा लिखा जाएगा पत्र

राजकीय महिला महाविद्यालय के पास कभी-कभी पुलिस की गश्त होती है। गश्त रोजाना होनी चाहिए। इस संबंध में पुलिस विभाग को कॉलेज की तरफ से फिर से पत्र लिखा जाएगा। – लखबीर कौर, प्रिंसिपल, राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा।

स्कूल की छुट्टी के बाद अक्सर युवक मोटरसाइकिल पर घूमते हैं और गलत नजर रखते हैं। अगर स्कूल की छुट्टी के बाद पुलिस गश्त हो तो शरारती तत्वों और मनचलों पर लगाम लगेगी। -छात्रा, पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

मैं बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हूं। कॉलेज की छुट्टी के बाद मुझे पैदल ही घर जाना होता है। अक्सर मन में डर रहता है, क्योंकि कॉलेज और मॉडल टाउन में बाइक पर कुछ युवक चक्कर काटते रहते हैं। अगर पुलिस की गाड़ी खड़ी रहे तो उनमें डर बने। -छात्रा, एमएम कॉलेज

अधिकारी के अनुसार

पुलिस विभाग की तरफ से डायल 112 टीम गश्त पर रहती है। अगर कहीं दिक्कत आ रही है तो समाधान किया जाएगा और कन्या स्कूल और कॉलेज के बाहर विशेष तौर पर पीसीआर तैनात की जाएगी। -जयपाल सिंह, डीएसपी, फतेहाबाद।


ब्लड प्रेशर की दवाएं अचानक बंद करने से क्या होता है? जानें कितना होता है रिस्क Health Updates

ब्लड प्रेशर की दवाएं अचानक बंद करने से क्या होता है? जानें कितना होता है रिस्क Health Updates

अमर उजाला साइक्लोथॉन: तिरंगा ले साइकिल पर निकले सैकड़ों  लोग, डीजीपी-मेयर ने दिखाई हरी झंडी Chandigarh News Updates

अमर उजाला साइक्लोथॉन: तिरंगा ले साइकिल पर निकले सैकड़ों लोग, डीजीपी-मेयर ने दिखाई हरी झंडी Chandigarh News Updates