{“_id”:”678e42fb358f28f6be00aaaf”,”slug”:”explosion-in-diesel-tank-in-factory-in-fatehabad-one-person-died-and-another-seriously-injured-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad: फैक्ट्री में डीजल टैंक में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गंभीर घायल व तीन चोटिल; बाइक भी जला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फैक्टरी में लगी आग – फोटो : संवाद
विस्तार
कुलां में भूना रोड़ पर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में सोमवार को डीजल टैंक में विस्फोट हो गया। इस धमाके से फैक्ट्री में कार्य करते दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत भी गंभीर बताई गई है। जिसे उपचार के लिए हिसार रेफर किया गया है।
Trending Videos
इस घटना से फैक्ट्री के अन्य तीन कर्मचारी भी मामूली घायल हुए है। जिनका स्थानीय अस्पताल में ही उपचार करवाया गया है। डीजल टैंक फटने के बाद फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। इसकी सूचना पाकर तीन दमकल केंद्रों से पहुंचीं गाडिय़ों से दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर टोहाना के डीएसपी, सदर थाना के प्रभारी व चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस फैक्ट्री संचालक से पूछताछ धमाके के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कुलां से करीब एक किमी दूर भूना रोड़ पर स्थित प्लाई फैक्ट्री में ये घटना दोपहर करीब ढाई बजे घटित हुई। फैक्ट्री में डीजल टैंक विस्फोट होने से मजदूर की जान चली गई। टैंक फटने से फैक्ट्री परिसर में धमाके के बाद आग लग गई। विस्फोट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी तुरंत बाहर भाग आएं। आग से फैक्ट्री में खड़ा बाइक भी जलकर राख हो गया। इसके अलावा आग फैक्ट्री में पड़े कच्चे मैटेरियल में फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही धारसूल से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बेकाबू आग की लपटें बढ़ती गई। इस पर धारसूल दमकल केंद्र से दूसरी गाड़ी और एक भूना केंद्र से दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से फैक्ट्री में कार्य करते 45 वर्षीय गांव कानीखेड़ी निवासी रघुवीर सिंह पूरी तरह से झुलस गया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति गांव कुलां निवासी बलजीत सिंह को पहले टोहाना अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों द्वारा उसे उपचार के लिए हिसार रेफर कर दिया है। वहीं तीन अन्य कर्मचारी भी इससे मामूली घायल हो गए है। जिनका स्थानीय अस्पताल में ही इलाज कराया गया है।