in

Fatehabad: नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाने पर जाखल के सरपंच के घर पर किया पथराव, इलाके में दहशत का माहौल Haryana Circle News

Fatehabad: नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाने पर जाखल के सरपंच के घर पर किया पथराव, इलाके में दहशत का माहौल  Haryana Circle News

[ad_1]


मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद के गांव जाखल के सरपंच के घर शनिवार देर रात कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चार-पांच लोग पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह जाखल पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सरपंच ने पिछले महीने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, ऐसे में उनका संदेह है कि उन्हीं में से कुछ लोगों ने उनके घर पर पथराव किया है। सुबह घर के आंगन में ईंट पत्थर बिखरे हुए मिले और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Trending Videos

जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने जाखल क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, तब पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। इस दौरान थाने का दो बार घेराव भी किया गया था, जिसके चलते कुछ लोग उनसे रंजिश पाले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों ने ही उनके घर पर पथराव किया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वहीं, मौके पर पहुंचे जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आधी रात की यह घटना है। सीसीटीवी फुटेज में धुंध के कारण कुछ ज्यादा चेहरे नजर नहीं आ रहे लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी ने बताया कि जाखल क्षेत्र में रात्रि गश्त बढाई हुई है व डायल 112 भी सक्रिय है। नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जा रही है।

पिछले महीने सरपंच के नेतृत्व में लोगों ने कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पर नारेबाजी की थी, जिसके बाद छत से उनके ऊपर पथराव किया गया था। अगले दिन लोगों ने थाने में पहुंचकर धरना दे दिया था। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में दो-तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा गया था।

[ad_2]

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान आधा झुका रहेगा अमेरिका का झंडा, बाइडेन ने क्यों किया ऐलान – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान आधा झुका रहेगा अमेरिका का झंडा, बाइडेन ने क्यों किया ऐलान – India TV Hindi Today World News

FPIs withdraw ₹4,285 crore in three trading sessions amid high valuations, global headwinds Business News & Hub

FPIs withdraw ₹4,285 crore in three trading sessions amid high valuations, global headwinds Business News & Hub