Fatehabad: थाने में शिकायत देने आए लोगों ने ASI से की मारपीट, वर्दी फाड़ी, एक महिला समेत छह पर केस दर्ज


अस्पताल में भर्ती घायल।

अस्पताल में भर्ती घायल।
– फोटो : संवाद

विस्तार

शहर थाना फतेहाबाद में शुक्रवार रात को शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों ने थाने में तैनात ड्यूटी ऑफिसर एएसआई हरजीत सिंह से मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ डाली। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव कर घायल हरजीत सिंह को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। शहर थाना पुलिस ने इस मामले में हरजीत सिंह की शिकायत पर एक महिला सहित छह लोगों पर केस दर्ज किया है।

अपनी शिकायत में हरजीत सिंह ने बताया कि वह थाना शहर फतेहाबाद में बतौर अनुसंधानकर्ता तैनात है। तीन फरवरी को रात करीब 11 बजे पांच व्यक्ति और एक औरत थाने में आए। पूछताछ पर औरत ने अपना नाम रजनी निवासी स्वामी नगर बताया। उसके साथ आए व्यक्तियों की पहचान लीला राम, विजय, रिंकू, मिंटू व सिंटू निवासी स्वामी नगर के तौर पर दी। मिंटू ने कहा कि मैं मेगा मार्ट से मेरे भाई सिंटू व विशाल के साथ एक मोबाइल छीन कर आया हूं और उस मोबाइल वाले लड़के ने गाली गलौच की है।

एएसआई ने बताया कि जब मैंने उस लड़के से मोबाइल छीनने का कारण पूछा तो वो सभी एकदम आवेश में आ गए और मुझ पर दबाव बनाने लगे। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो लीला राम ने मेरे साथ हाथापाई की। सभी ने उसका सहयोग किया और मेरी वर्दी फाड़ दी और मुझे चोट पहुंचाई। इन लोगों ने थाने में आकर मेरी ड्यूटी में बाधा डालकर चोट मारी हैं। शहर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में शहर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

.


What do you think?

सौरव गांगुली को राहत, सर्विस TAX मामले में ब्याज देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

देखें: वंदे भारत एक्सप्रेस बेहद तेज गति से रेलवे स्टेशन से गुजरती है, नेटिज़न्स ने इसे भारत का ‘शिंकानसेन’ कहा