[ad_1]
पीड़ित
– फोटो : संवाद
विस्तार
टोहाना के वाल्मीकि चौक पर कबाड़ की दुकान के गल्ले से चोर तीन लाख रुपये की नकदी चुरा कर ले गया। दुकानदार ने इसकी शिकायत शहर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते हुए दुकानदार की शिकायत के आधार पर चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद पंजाब के मूनक में कबाड़ की दुकान करता है। उसने एक ड्राइवर के माध्यम से तीन लाख रुपये की पेमेंट भेजी थी। यह पेमेंट उसने अपनी दुकान के गल्ले में रख दी थी। इसके बाद खुद दुकान के पिछले हिस्से में काम करता रहा। जब सोमवार शाम को 4 बजे वह घर जाने के लिए गल्ले से रुपये निकालने लगा तो रुपये वहां नहीं मिले।
उसने सीसीटीवी की फुटेज जांची तो उसमें नजर आया कि चोर उसकी दुकान से नकदी चोरी करके ले गया। इसके बाद दुकानदार ने मामले की सूचना अपने भाई और पुलिस को दी। टोहाना शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि वाल्मीकि चौक पर रमेश कुमार की दुकान से चोर तीन लाख की नकदी चुराकर ले गया है, जिसमें केस दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही चोर को काबू कर लिया जाएगा।
[ad_2]