{“_id”:”67611996518cd1284203dd48″,”slug”:”police-in-jakhal-in-fatehabad-accused-of-releasing-youths-caught-with-drugs-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad: जाखल में पुलिस पर नशे के साथ पकड़े गए युवकों को छोड़ने के आरोप, थाने के बाहर बैठे सरपंच व ग्रामीण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरपंच – फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के जाखल पुलिस पर एक बार फिर रिश्वत लेकर नशे के आरोपियों को छोड़ने के आरोप लगे हैं। गांव जाखल के सरपंच अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए अपने साथी ग्रामीणों के साथ मंगलवार सुबह जाखल थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सरपंच व उनके साथियों ने रोड जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने उन्हें समझाते हुए रोड जाम करने से रोक दिया। मगर सभी लोग थाने के बाहर ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।
Trending Videos
सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला कि टोहाना से दो-तीन लड़के नशा लाने गए हुए हैं। हमने उन लड़कों को पकड़ लिया। हमने सोमवार शाम को पुलिस को सूचना देकर तीन लड़कों को मौके पर पकड़ा दिया। हमारे सामने उनकी तलाशी ली गई। उनमें से एक के पास आधा ग्राम जबकि एक युवक के पास 5-6 ग्राम स्मैक बरामद की गई। उस दौरान एक एएसआई ने आश्वासन दिया कि सरपंच साहब आप जाओ, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
सरपंच ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह पता चला कि पुलिसकर्मियों ने उन युवकों को रिश्वत लेकर छोड़ दिया। इसके बाद सुबह 8 बजे ही थाने पहुंचकर एएसआई से मिलने की कोशिश, लेकिन वह सामने नहीं आया। जब तक हमारी संतुष्टि नहीं करवाते और एएसआई सामने नहीं आता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने उन्हें समझाने का प्रयास करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही उक्त एएसआई को भी यहां से बदलवाने की बात कही। फिलहाल पुलिस व ग्रामीणों के साथ वार्ता जारी है।