[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क पूरा कर कमीशन कमाने के लालच में एक युवक से 39 लाख रुपये ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रिजुल वालिया निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।

मामले के मुताबिक पुलिस ने 7 मई को धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया था। शिकायत में गांव हमजापुर निवासी जरनैल सिंह ने बताया था कि उसके टेलीग्राम एप पर मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अगर वह ऑनलाइन काम करना चाहता है तो कंपनी की वेबसाइट महिन्द्रानाउ डॉट कॉम और वर्कमहिन्द्रा डॉट कॉम पर उनकी प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन प्रमोट करना है।
जिसके बदले में कंपनी उसे कमीशन देगी। इसके बाद उसने उक्त ऑनलाइन कंपनी को ज्वाइन कर लिया और काम शुरू कर दिया। इसके बाद टास्क पूरा करने के नाम पर उससे 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 39 लाख 16 हजार 610 रुपये जमा करवा लिए गए।
जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसके पैसे नहीं लौटाए। उसने इसको लेकर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एसआई उमेद सिंह ने सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Fatehabad: ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार