[ad_1]
फतेहाबाद पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के रतिया रोड क्षेत्र में सोमवार शाम को एक मोटरसाइकिल सवार युवक सातवीं कक्षा के एक छात्र को बहला फुसलाकर ले गया और उससे गलत काम किया। आरोप है कि उसकी वीडियो भी बनाई गई है। पुलिस ने बालक के बयानों के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2), 351 (2) (3) व चार पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। जिसमें युवक ले जाते हुए नजर आ रहा है।
मामले के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में पीड़ित छात्र ने बताया कि वह सातवीं कक्षा में पढ़ता है और सोमवार शाम को वह रतिया चुंगी क्षेत्र की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे मोटरसाइकिल सवार एक युवक मिला, जिसे वह नहीं जानता। युवक ने उसे पास बुलाकर कहा कि वह पिंजरा लेने जा रहा है और इसके बाद उसे बातों में लेकर अपने मोटरसाइकिल पर सिरसा रोड की तरफ ले गया। आरोप है कि रास्ते में खाली जगह देखकर उसने मोटरसाइकिल रोका और उसके कपड़े उतारकर उससे गलत काम करना शुरू कर दिया। उसकी वीडियो बनाने लगा। उसने शोर मचाया तो उसका मुंह दबाकर उसे मारने की धमकी दी। जिससे वह डर गया। बाद में आरोपी उसे रतिया चुंगी क्षेत्र में छोड़ गया, जहां उसने अपनी मां को यह बात बताई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
बालक का करवाया जाएगा मेडिकल
छात्र के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची गई है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार छात्र को ले जाता हुआ नजर आ रहा है। छात्र का मंगलवार को मेडिकल करवाया जाएगा। -प्रहलाद राय, शहर थाना प्रभारी।
[ad_2]
Fatehabad: सातवीं कक्षा के छात्र से कुकर्म, बाइक सवार बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया; सीसीटीवी फुटेज आया सामने