ख़बर सुनें
विस्तार
फतेहाबाद की भाटिया कॉलोनी की गली नंबर तीन निवासी दो बहनों पर गांव दौलतपुर निवासी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इनमें से एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया है। हमले का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार भाटिया कॉलोनी निवासी सुरेश तनेजा अपने बेटे सन्नी तनेजा के साथ दिल्ली में जूतों की फैक्टरी चलाते हैं। सुरेश तनेजा की दो बेटियां भी हैं, इनमें 24 वर्षीय प्रिया तनेजा और 22 वर्षीय योगिता तनेजा शामिल हैं। इनमें से प्रिया चंडीगढ़ में प्राइवेट जॉब करती है जबकि योगिता चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज से बीए ऑनर्स में ग्रेजुएशन कर रही है। दोनों बेटियां घर आई हुई थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को गांव दौलतपुर निवासी संदीप सोनी आया और इन युवतियों पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों युवतियों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय योगिता को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रिया को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
15 दिन पहले युवतियों की मां के साथ भी किया था झगड़ा
पुलिस के अनुसार संदीप सोनी पहले तनेजा परिवार के घर में ही रहता था। 15 दिन पहले भी उसने सुरेश तनेजा की पत्नी रेनू तनेजा के साथ झगड़ा किया था। उस समय उसने रेनू तनेजा के हाथ में चोट भी मारी थी। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया था, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ था।
लड़कियों को मारने के बाद मां को मारने गया तो डिवाइडर से टकराया, पुलिस ने किया काबू
संदीप सोनी हमला करने के लिए अपने दो साथियों के साथ आया था। दोनों युवतियों को चाकू मारने के बाद वह उनकी मां रेनू तनेजा पर हमला करने गया था। रेनू तनेजा अपनी कार में सिरसा से फतेहाबाद आ रही थी। इसी बीच उसने दरियापुर के पास रेनू पर हमला करने की कोशिश की तो उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे आरोपी संदीप सोनी घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर संदीप सोनी को काबू कर लिया। उसके सिर और हाथों में चोटें आई हैं। पुलिस ने उसे सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। हालांकि, उसके दोनों साथी फरार होने में कामयाब हो गए।
गांव दौलतपुर निवासी युवक ने दो युवतियों पर चाकू से हमला किया है। इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। – ओमप्रकाश चुघ, एसएचओ, शहर थाना फतेहाबाद
.