in

Fatehabad:सड़क निर्माण में अनियमितताओं का मामला, नाराज लोगों ने फूंका लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का पुतला Haryana Circle News

Fatehabad:सड़क निर्माण में अनियमितताओं का मामला, नाराज लोगों ने फूंका लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का पुतला  Haryana Circle News

[ad_1]


प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद के लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से गांव ब्राह्मणवाला से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक सड़क चौड़ीकरण के काम में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ शुक्रवार को रतिया में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व सुभाष खिलेरी ने किया, जिसमें किसान नेता राम जाट, निंदी बजाज, और कामरेड सुखचैन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Trending Videos

लोगों का आरोप है कि 65 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर तक बनने वाली सड़क का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है और ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे हैं। बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं, लेकिन वाहन चालकों को सचेत करने के लिए कोई साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। बरसात के कारण दलदल में फंसे वाहनों को निकालने के लिए भी ठेकेदार ने कोई क्रेन व्यवस्था नहीं की है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि ठेकेदार और अधिकारी मिले हुए हैं और नियमों की अनदेखी कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ और ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में जोगीराम हड़ौली, जोगिन्द्र राठौड़, बंता राम, मनफूल बैनीवाल, भीरा राम बाजीगर, रंगा बाजीगर, सुधीर गोदारा, बलबीर राय, प्रदीप सेठ, लाला राम, ज्ञानी दीपू, और राजेन्द्र सेठ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

[ad_2]

​By another name: On misleading advertisements, fake medicine Politics & News

​By another name: On misleading advertisements, fake medicine Politics & News

Jind News: नरवाना में पूरा दिन बरसे बादल, सड़क और गलियां हुईं लबालब  haryanacircle.com

Jind News: नरवाना में पूरा दिन बरसे बादल, सड़क और गलियां हुईं लबालब haryanacircle.com