in

Farmers Tractor March: मांगों के समर्थन में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध Latest Haryana News

Farmers Tractor March: मांगों के समर्थन में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध Latest Haryana News

[ad_1]


ट्रैक्टर मार्च
– फोटो : संवाद

विस्तार


अपनी मांगों के लिए किसानों ने सोमवार को हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकाला। पानीपत में भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने इसराना में ट्रैक्टर मार्च निकाला। पानीपत गोहाना रोड पर डाहर टोल से मार्च निकाला गया। 

Trending Videos

प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। भारतीय किसान युवा यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मनोज जागलान ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसान संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलन के चलते खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सरकार गहरी नींद में सो रही है। किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन और सरकार के विरोध में किसान संगठन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला है। इसके बाद इसराना एसडीएम इसनाना को ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं अंबाला सिटी की नई अनाज मंडी में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। यह ट्रैक्टर मार्च अंबाला की अनाज मंडी से शुरू होकर मानव चौक अग्रसेन चौक पॉलिटेक्निक चौक से होते हुए कालका चौक के रास्ते जंगली की तरफ से सिविल चौक और फिर नई अनाज मंडी पर समापन होगा। 

किसानों ने कहा कि हमारी सिर्फ कुछ ही मांगें हैं जो जायज है लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी तरफ कोई गौर नहीं किया है जिसमें एसपी सबसे प्रमुख मांग है। किसान नेताओं का कहना है कि उनके राष्ट्रीय नेता डेलवाल की अगर शहीदी को प्राप्त होते हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर चार गुना शक्ति के साथ आंदोलन किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Fatehabad News: युवक के साथ मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: युवक के साथ मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज Haryana Circle News

आज सोना-चांदी में मामूली गिरावट:  सोना 14 रुपए गिरकर 76908 पर आया, चांदी 89515 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

आज सोना-चांदी में मामूली गिरावट: सोना 14 रुपए गिरकर 76908 पर आया, चांदी 89515 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub