in

Faridkot: प्रेम संबंधों में महिला की हत्या करने के आरोपी की मौत, नई दाना मंडी में पेड़ से लटकता मिला शव Chandigarh News Updates

Faridkot: प्रेम संबंधों में महिला की हत्या करने के आरोपी की मौत, नई दाना मंडी में पेड़ से लटकता मिला शव Chandigarh News Updates



मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


करीब एक सप्ताह पहले फरीदकोट के गांव औलख में प्रेम संबंध के चलते महिला की हत्या करने वाले युवक का शव बुधवार को नई अनाज मंडी में पेड़ से लटकता हुआ मिला। 

Trending Videos

संभावना जताई जा रही है कि युवक ने 2-3 तीन पहले फंदा लगाया होगा। बुधवार को क्षेत्र में दुर्गंध फैलने के बाद जानकारी मिल पाई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बठिंडा रोड पर दुकानदारों को बुधवार सुबह से ही दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद लोगों ने आसपास के क्षेत्र में देखा तो नई अनाज मंडी में घने पेड़ों वाले क्षेत्र में एक पेड़ पर युवक का शव लटक रहा था। इसके बाद थाना सिटी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान जैतो रोड निवासी गुरमीत सिंह गोरा के रूप में हुई जिसने एक सप्ताह पहले गांव औलख में प्रेम संबंध के चलते एक महिला की किरच से वार करके हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही गुरमीत सिंह फरार चल रहा था और बुधवार को उसके खुदकुशी करने का मामला सामने आ गया।

वहीं मृतक के भाई हरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भाई को हत्या के मामले में झूठा फंसाया गया था जिसके कारण ही उसने यह कदम उठाया। डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुरमीत सिंह छिप रहा था और शव के हालात से लगता है कि उसने 2-3 दिन पहले खुदकुशी की होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।


Faridkot: प्रेम संबंधों में महिला की हत्या करने के आरोपी की मौत, नई दाना मंडी में पेड़ से लटकता मिला शव

यूक्रेन में आर्थिक सुधार को लेकर अमेरिका ने कसी कमर – India TV Hindi Today World News

यूक्रेन में आर्थिक सुधार को लेकर अमेरिका ने कसी कमर – India TV Hindi Today World News

PPF के जरिए आसानी से तैयार होगा लाखों का फंड:  इसमें मिल रहा 7.1% ब्याज, यहां समझें निवेश का पूरा गणित Business News & Hub

PPF के जरिए आसानी से तैयार होगा लाखों का फंड: इसमें मिल रहा 7.1% ब्याज, यहां समझें निवेश का पूरा गणित Business News & Hub