in

Faridabad News: 18 हजार चालान और 90 मौतें! फिर भी नहीं सुधरे फरीदाबाद के बाइक Haryana News & Updates

Faridabad News: 18 हजार चालान और 90 मौतें! फिर भी नहीं सुधरे फरीदाबाद के बाइक Haryana News & Updates

[ad_1]

विकास झा/फरीदाबाद- फरीदाबाद को भले ही स्मार्ट सिटी की पहचान मिल चुकी हो, लेकिन ट्रैफिक नियमों के पालन में यह शहर बुरी तरह फेल होता दिख रहा है. खासकर बाइक सवारों में नियम तोड़ने की होड़ सी मची हुई है. केवल मई महीने की बात करें तो बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 18,000 से ज्यादा चालान काटे गए हैं, जो कुल चालानों का 27% हैं.

हर रोज 3,000 चालान
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मई में कुल 66,000 चालान किए, जिनमें सबसे अधिक बिना हेलमेट चलने वालों के थे. इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग के 1,500 मामलों में भी चालान किए गए. पुलिस का कहना है कि शहर में इस समय 5 लाख से ज्यादा बाइक और स्कूटियां हैं, लेकिन एक बड़ी संख्या में लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

90 मौतें, फिर भी नहीं ली सबक
जनवरी से लेकर अब तक 200 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 90 लोगों की जान चली गई. इनमें सबसे अधिक मौतें बाइक सवारों की हुई हैं और अधिकतर ने हेलमेट नहीं पहना था. इसके बावजूद युवाओं में सुधार की बजाय लापरवाही बढ़ती जा रही है.

सोशल मीडिया पर वीडियो
पुलिस लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है. वीडियो, स्लोगन, रील्स सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

उल्लंघनों पर भी सख्ती जारी
SHO अनुज कुमार के अनुसार, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना सिर्फ हेलमेट तक सीमित नहीं है. रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, बुलेट पर पटाखे छोड़ना और कारों में ब्लैक फिल्म जैसे मामलों में भी चालान किए जा रहे हैं. ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर तो ₹10,000 तक का चालान भी काटा गया है.

पुलिस की अपील, नियमों का करें पालन
SHO अनुज कुमार ने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट वाहन न चलाएं, तीन सवारी न बैठाएं, और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ऐसा न करने पर ना केवल कानून तोड़ा जाता है, बल्कि जान का भी खतरा बढ़ता है.

[ad_2]

कभी आते थे अमिताभ, कभी आमिर-शाहरुख, दिलीप कुमार के रहते ईद पर होता था ऐसा माहौल, सायरा बानो ने शेयर किया VIDEO Latest Entertainment News

कभी आते थे अमिताभ, कभी आमिर-शाहरुख, दिलीप कुमार के रहते ईद पर होता था ऐसा माहौल, सायरा बानो ने शेयर किया VIDEO Latest Entertainment News

बिलावल से बोले अमेरिकी सांसद- जैश-ए-मोहम्मद को खत्म करो:  डॉ. आफरीदी को भी रिहा करने को कहा; आतंकी लादेन को पकड़ने में मदद की थी Today World News

बिलावल से बोले अमेरिकी सांसद- जैश-ए-मोहम्मद को खत्म करो: डॉ. आफरीदी को भी रिहा करने को कहा; आतंकी लादेन को पकड़ने में मदद की थी Today World News