in

Faridabad Gym Death: 6.2 फीट हाईट, 175 KG वजन..जिम में कसरत करते युवक की हर्ट अटैक से मौत, CCTV आया सामने, क्या ब्लैक कॉफी बनी वजह? Haryana News & Updates

Faridabad Gym Death: 6.2 फीट हाईट, 175 KG वजन..जिम में कसरत करते युवक की हर्ट अटैक से मौत, CCTV आया सामने, क्या ब्लैक कॉफी बनी वजह? Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Gym Heart Attack Death: फरीदाबाद में जिम में कसरत करते हुए पंकज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की CCTV फुटेज सामने आई है. पंकज ने ब्लैक कॉफी पी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

फरीदाबाद के सेक्टर-9 में जिम में यह घटना पेश आई है.

हाइलाइट्स

  • पंकज की जिम में कसरत करते हुए मौत हुई.
  • दिल का दौरा पड़ने से पंकज की मौत हुई.
  • ब्लैक कॉफी पीने के बाद पंकज बेहोश हो गए.
अनिल राठी

फरीदाबाद. देशभर में हार्ट अटैक के मामले चर्चा में हैं. ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है. यहां पर जिम में कसरत करते हुए एक युवक की मौत हो गई. अचानक युवक गश खाकर जिम में गिरा. जब तक डॉक्टरों को बुलाया गया, तब तक पंकज की मौत हो चुकी थी. घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर-9  में जिम में यह घटना पेश आई है. कसरत करने के दौरान पंकज (35) बेहोश हो गए. निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को जिम में बुलाया गया. टीम ने जांच करने के बाद बताया कि युवक की मौत हो चुकी है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जिम के दौरान वर्कआउट का सीसीटीवी आया सामने
सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले पंकज पिछले 5 महीने से सेक्टर-9 स्थित श्रोता वैलनेस जिम में अपने दोस्त रोहित के साथ जाते थे. मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे भी वह अपने दोस्त रोहित के साथ जिम गए थे. दोस्त रोहित ने बताया कि जिम करने से पहले उनके दोस्त पंकज ने एक ब्लैक कॉफी पी थी. ब्लैक कॉफी पीने के बाद मात्र 2 मिनट ही एक्सरसाइज की थी. तभी वह बेहोश हो गए. बेहोश होते ही उनके ऊपर पानी छिड़का गया, लेकिन होश में नहीं आए. इसके बाद सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम व एंबुलेंस को बुलाया गया. जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी भेजा. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

[ad_2]

महापुरुषाें का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा : गंगवा Latest Sonipat News

महापुरुषाें का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा : गंगवा Latest Sonipat News

Sonipat News: बिना शोधित यमुना में पानी न छोड़ने की नसीहत, निगम ड्रेन में डाल रहा दूषित जल Latest Sonipat News

Sonipat News: बिना शोधित यमुना में पानी न छोड़ने की नसीहत, निगम ड्रेन में डाल रहा दूषित जल Latest Sonipat News