in

FAIMA की डॉक्टर्स से अपील- आपात स्थिति में रहें तैयार, रक्तदान शिविरों का करें आयोजन Politics & News

FAIMA की डॉक्टर्स से अपील- आपात स्थिति में रहें तैयार, रक्तदान शिविरों का करें आयोजन Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : CANVA
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः पाकिस्तान की तरफ से भारत पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत पैदा हो गए हैं। भारत ने भी पाकिस्तान में घुसकर उसके कई ठिकानों पर हमले किए हैं। इस बीच फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने राष्ट्रव्यापी आपातकालीन चिकित्सा तैयारियों का आह्वान किया है। FAIMA ने एक पत्र जारी कर कहा कि हम सभी डॉक्टरों और संगठनों से अनुरोध करते हैं कि वे तुरंत रक्तदान शिविर आयोजित करें और किसी भी सूरत में हमारे रक्षा बलों का समर्थन करें। चिकित्सा बिरादरी हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट है।

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, FAIMA की कोर कमेटी ने प्रत्येक RDA और राज्य चिकित्सा संघ के लिए निम्न सुझाव दिए हैं।

आपातकालीन तैयारी: सुनिश्चित करें कि सभी सुविधाएं संभावित हताहतों के लिए आवश्यक दवाएं, बिस्तर और महत्वपूर्ण देखभाल संसाधन बनाए रखें।


आपदा प्रतिक्रिया: विशेष चिकित्सा कर्मियों के साथ प्रत्येक राज्य में त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाएं।

समन्वय प्रणाली: स्थानीय अधिकारियों और केंद्रीय FAIMA समितियों और समन्वयकों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करें।

राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन: FAIMA ने कहा कि हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे अपने इलाकों में तुरंत रक्तदान शिविर आयोजित करें। यह महत्वपूर्ण प्रयास सुनिश्चित करेगा कि हमारे अस्पताल हमारे बहादुर सशस्त्र बलों और नागरिक जरूरतों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

देश के लोगों से रक्त दान की अपील

FAIMA ने कहा कि हमारे बहादुर सेना, वायु सेना और नौसेना कर्मियों के लिए चिकित्सा बिरादरी मजबूती से खड़ी हैं। हम आपकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं और हम जानते हैं कि हम विजयी होंगे। जब आप हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं, तो हम भीतर जीवन की रक्षा और बचाव के लिए तैयार रहते हैं। हम सभी नागरिकों से स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान में भाग लेने का आह्वान करते हैं। आपका आज का योगदान कल किसी देशवासी की जान बचा सकता है।

बता दें कि भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया। इस बीच व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

Latest India News



[ad_2]
FAIMA की डॉक्टर्स से अपील- आपात स्थिति में रहें तैयार, रक्तदान शिविरों का करें आयोजन

Charkhi Dadri News: जिले की तीन बाल वाटिकाओं में 15 लाख के बजट से पहुंचा खेल और शिक्षा का सामान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिले की तीन बाल वाटिकाओं में 15 लाख के बजट से पहुंचा खेल और शिक्षा का सामान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सजग रहें छात्राएं, शोषण का शुरू में ही करें अंत  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सजग रहें छात्राएं, शोषण का शुरू में ही करें अंत Latest Haryana News