in

Facebook में आया नया ‘Friends Tab’, बदल जाएगा सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस – India TV Hindi Today Tech News

Facebook में आया नया ‘Friends Tab’, बदल जाएगा सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
मेटा ने फेसबुक के लिए पेश किया नया फीचर।

फेसबुक सबसे पुराने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देने के लिए कंपनी समय समय पर इसे अपडेट करती रहती है और साथ ही नए फीचर्स भी इसमें रोलआउट करती है। अब मेटा ने फेसबुक में एक नया फीचर दे दिया है। इस नए फीचर में अब फेसबुक यूजर्स को प्लेटफॉर्म में एक नया Friends Tab मिलेगा।

#

नए फीचर को लेकर कंपनी ने कहा कि यह 2025 की प्लानिंग का एक बड़ा हिस्सा है। यह Friends Tab यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के कई सारे काम को बेहद आसान बनाने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स पहले से कहीं ज्यादा आसानी से अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकेंगे। 

दोस्तों को जोड़ना होगा आसान

फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब से फेसबुक लॉन्च हुआ है तब से यह प्लेटफॉर्म दोस्तों के साथ जुड़ने का अहम जरिया रहा है। पिछले कुछ सालों में फेसबुक ने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए प्लेटफॉर्म को कई तरह के बदला। पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि फेसबुक में दोस्तों को जोड़ने, एक दूसरे से कनेक्ट रहने और पहले की अपेक्षा दोस्तों के बीच में चैटिंग में गिरवाट दर्ज हुई है। अब कंपनी एक बार फिर से ऐसा फीचर पेश कर रही है जिससे लोग अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकें।

#

विज्ञापन से मिलेगा छुटकारा

फेसबुक का नया Friends Tab यूजर्स को अपने दोस्त की प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, रील्स और स्टोरीज को देखने में मदद करेगा। यह नया टैब यूजर्स को विज्ञापन से भी राहत देगा। मतलब इस Friends Tab सेक्शन में किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। इस सेक्शन में सिर्फ और सिर्फ दोस्तों की तरफ से किए गए पोस्ट को ही दिखाया जाएगा। फेसबुक के मुताबिक यह नया बदलाव यूजर्स को पुराने फेसबुक की याद दिलाने वाला है। 

आपको बता दें कि मेटा ने इस Friends Tab को फिलहाल अभी अमेरिका और कनाडा के लिए रोल आउट किया है। हालांकि उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत समेत दूसरे देशों के लिए भी पेश कर सकती है। याद दिला दें कि फेसबुक ने पिछले साल लोकल और एक्सप्लोर जैसे टैब को भी प्लेटफॉर्म में जोड़ा था। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक आने वाले समय में फेसबुक में कई सारे फीचर्स जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 400Mbps की धमाकेदार स्पीड, 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस, Excitel के प्लान्स ने करा दी मौज



[ad_2]
Facebook में आया नया ‘Friends Tab’, बदल जाएगा सोशल मीडिया का एक्सपीरियंस – India TV Hindi

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, पेंशनर्स की भी मौज – India TV Hindi Business News & Hub

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, पेंशनर्स की भी मौज – India TV Hindi Business News & Hub

बिल्डिंग, मेट्रो, पुल सब डोल गया..भूकंप से थर्राया म्यांमार-थाइलैंड; देखें 10 वीडियो  – India TV Hindi Today World News

बिल्डिंग, मेट्रो, पुल सब डोल गया..भूकंप से थर्राया म्यांमार-थाइलैंड; देखें 10 वीडियो – India TV Hindi Today World News