
[ad_1]

Facebook का Locked Profile फीचर यूज़र्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए बनाया गया है. जब कोई व्यक्ति अपनी प्रोफाइल लॉक करता है, तो उसकी फोटो, पोस्ट और जानकारी सिर्फ उसके फ्रेंड्स ही देख सकते हैं. अनजान लोग उसकी डीटेल्स एक्सेस नहीं कर सकते, जिससे यूज़र की सुरक्षा और निजता बनी रहती है.

लेकिन कई बार जब कोई लॉक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या मैसेज करता है, तो उसके बारे में बिना जानकारी के निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है.

अगर आप Facebook पर लॉक प्रोफाइल की फोटो देखना चाहते हैं तो डेस्कटॉप या लैपटॉप का इस्तेमाल करें क्योंकि मोबाइल पर यह ट्रिक प्रभावी तरीके से काम नहीं करती.

अगर पहले वाला तरीका काम न करे तो Facebook Graph API लिंक का इस्तेमाल करें. लॉक प्रोफाइल के यूज़रनेम को नोट कर लें. दिए गए लिंक को ब्राउज़र में खोलें (http://graph.facebook.com/username/userid/picture?width=2000&height=2000). “username” की जगह उस प्रोफाइल का यूज़रनेम डालें. एंटर दबाते ही प्रोफाइल फोटो ओपन हो जाएगी.

Facebook का लॉक प्रोफाइल फीचर यूज़र्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए बनाया गया है लेकिन कभी-कभी यह जानकारी जुटाने में असुविधा पैदा कर सकता है. ऊपर बताए गए ट्रिक्स से आप लॉक प्रोफाइल की प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं.
Published at : 27 Mar 2025 04:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Facebook पर लॉक प्रोफाइल की फोटो देखने का ये है आसान तरीका! ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक