in

Face Pack: फेस पैक लगाते समय इन 4 गलतियों के कारण छिन सकता है चेहरे का निखार, क्या आप भी करती हैं ये मिस्टेक? Health Updates

Face Pack: फेस पैक लगाते समय इन 4 गलतियों के कारण छिन सकता है चेहरे का निखार, क्या आप भी करती हैं ये मिस्टेक? Health Updates


चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्लीनअप और फेशियल करवाया जाता है। महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। ये चेहरे का ग्लो बरकरार रखने में मदद करता है। इससे स्किन अंदर तक साफ हो जाती है। हालांकि, इसे लगाते समय भी बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि अगर फेस पैक लगाने के बाद आप गलती करते हैं तो चेहरे का निखार छिन सकता है। ऐसे में यहां जानिए फेस पैक लगाने के बाद किन गलतियों से बचना चाहिए।

हाथ और चेहरे को न धोना

गंदे हाथों से और गंदे चेहरे पर फेस मास्क लगाना बहुत बड़ी मिस्टेक है। गंदे हाथ से मास्क लगाने से चेहरे पर कीटाणू इकट्ठे हो सकते हैं, जो चेहरे की त्वचा को और अधिक गंदा कर सकते हैं। मास्त लगाने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं या फिर आप एक फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल करें। गंदे और ऑयली चेहरे पर फेस मास्क लगाने से फायदे नहीं मिलेंगे और इससे रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इसलिए चेहरे को भी अच्छे से साफ करने के बाद फेस पैक लगाएं।

बहुत ज्यादा देर के लिए लगाकर रखना

मास्क को बहुत ज्याद समय तक न लगाएं। ज्यादा देर तक मास्क को चेहरे पर छोड़ने से स्किन में जलन हो सकती है, और लालिमा भी आ सकती है। पैकेट वाले मास्क को लगा रही हैं तो पैकेट के पीछे दिए गए डारेक्शन को फॉलो करें।

मास्क हटाने के बाद स्टेप्स को फॉलो न करना

मास्क आपकी स्किन की देखभाल के रूटीन का लास्ट स्टेप है। हालांकि, मास्क लगाने के बाद के स्टेप्स को भी फॉलो करें। इसके लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। मास्क हटाने के बाद हाइड्रेटिंग लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं।

रोजाना लगाना

अगर आपको लगता है कि रोजाना फेस पैक लगाने से चेहरा चमकेगा तो ऐसा नहीं है। बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के फेस पैक का बार-बार इस्तेमाल करने से जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हफ्ते में दो या तीन बार ही किसी पैक का इस्तेमाल करें।

पसीने की बदबू और खुजली वाली स्किन करती है परेशान, इन तरीकों से पाएं छुटकारा


Face Pack: फेस पैक लगाते समय इन 4 गलतियों के कारण छिन सकता है चेहरे का निखार, क्या आप भी करती हैं ये मिस्टेक?

D23 2024: Nine Inch Nails’ Trent Reznor & Atticus Ross to succeed Daft Punk’s iconic original score for ‘Tron: Ares’ Latest Entertainment News

D23 2024: Nine Inch Nails’ Trent Reznor & Atticus Ross to succeed Daft Punk’s iconic original score for ‘Tron: Ares’ Latest Entertainment News

चंडीगढ़ में सीबीएसई भर्ती परीक्षा में उतरवाए कड़े:  एसजीपीसी ने कहा सिखों की धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस, डिप्टी कमिश्नर से कार्रवाई को कहा – Amritsar News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सीबीएसई भर्ती परीक्षा में उतरवाए कड़े: एसजीपीसी ने कहा सिखों की धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस, डिप्टी कमिश्नर से कार्रवाई को कहा – Amritsar News Chandigarh News Updates