in

Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों मिलती दिख रही जीत? यशवंत देशमुख ने कर दिया बड़ा दावा Politics & News

Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों मिलती दिख रही जीत? यशवंत देशमुख ने कर दिया बड़ा दावा Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. शनिवार, 08 फरवरी 2024 को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. एग्जिट पोल्स आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है और 1 में AAP की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. चुनावी विश्लेषक यशवंत देशमुख ने दिल्ली चुनाव में वोटरों के बंटवारे का दावा किया है.

न्यूज चैनल आजतक के साथ बातचीत में यशवंत देशमुख ने कहा कि इस बार महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच का विभाजन बेहद स्पष्ट दिख रहा है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली चुनाव 2025 में वोटरों का बंटवारा साफ तौर पर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि निम्न आय वर्ग, झुग्गी-झोपड़ी वासी और मुस्लिम मतदाता बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन कर रहे हैं, जबकि मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग का झुकाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर है.

यशवंत देशमुख ने आज तक से बात करते हुए बताया कि इस चुनाव में पुरुष मतदाता बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन में खड़े हैं, जबकि महिला मतदाता आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना समर्थन दे रही हैं. यह विभाजन 2020 के चुनाव में भी देखा गया था, लेकिन इस बार यह अंतर और भी बढ़ गया है.

महिलाओं का AAP की तरफ झुकाव
महिलाओं के झुकाव का मुख्य कारण आम आदमी पार्टी की योजनाएं हैं, जैसे कि मोहल्ला क्लिनिक और बस में मुफ्त यात्रा. इन योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है, और इसी वजह से महिलाएं AAP को ज्यादा समर्थन दे रही हैं.

पुरुषों का BJP की तरफ झुकाव
वहीं, पुरुष मतदाता बीजेपी की तरफ इसलिए झुके हुए हैं, क्योंकि बजट के बाद मध्यम वर्ग के पुरुषों में BJP को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई है. आयकर छूट और आर्थिक नीतियों ने पुरुषों को भाजपा की ओर आकर्षित किया है.

वर्ग विभाजन: निम्न आय वर्ग और मध्यम वर्ग में गहरा अंतर
यशवंत देशमुख ने यह भी बताया कि दिल्ली चुनाव में वर्ग विभाजन भी साफ तौर पर नजर आ रहा है. निम्न आय वर्ग में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग, मजदूर और मुस्लिम समुदाय शामिल हैं, जो आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में खड़ा है.

BJP की चुनौती: मिडिल क्लास का वोटिंग पैटर्न
यशवंत देशमुख ने BJP की एक प्रमुख चुनौती का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग में BJP का समर्थन होने के बावजूद यह वर्ग चुनाव के दिन वोट डालने नहीं जाता, जिससे BJP को नुकसान होता है. मिडिल क्लास के वोटरों को वोटिंग बूथ तक लाना भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.

2025 का चुनाव निर्णायक होगा
दिल्ली चुनाव 2025 में महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच का विभाजन और वर्ग विभाजन चुनाव परिणामों में निर्णायक साबित हो सकता है. महिलाओं का झुकाव आम आदमी पार्टी और पुरुषों का भाजपा की ओर होने से दोनों पार्टियों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली एग्जिट पोल: चुनाव खत्म होने के बाद बढ़ी धड़कनें! AAP, कांग्रेस और BJP ने क्या कहा?

[ad_2]
Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों मिलती दिख रही जीत? यशवंत देशमुख ने कर दिया बड़ा दावा

जनवरी में 4% तक बढ़ गया प्रमुख रूट्स पर ट्रकों का किराया, जानिए वजह – India TV Hindi Business News & Hub

जनवरी में 4% तक बढ़ गया प्रमुख रूट्स पर ट्रकों का किराया, जानिए वजह – India TV Hindi Business News & Hub

A tough call: on the RBI MPC’s first policy review of 2025  Politics & News

A tough call: on the RBI MPC’s first policy review of 2025 Politics & News