in

Exit Poll: दलित, मुसलमान, ओबीसी, राजपूत! जम्मू कश्मीर में किस पार्टी को किसका मिला वोट Politics & News

Exit Poll: दलित, मुसलमान, ओबीसी, राजपूत! जम्मू कश्मीर में किस पार्टी को किसका मिला वोट Politics & News


Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद आज शाम से ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू गए. तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक, दोनों प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. जम्मू कश्मीर में जम्मू के इलाकों में बीजेपी और कश्मीर में कांग्रेस को अधिक वोट मिलते दिख रहे हैं. जम्मू कश्मीर में कुल 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए हैं, सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. दैनिक भास्कर एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में बीजेपी को जहां 20-25 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 35-40 सीटें मिल सकती हैं. 

जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP की सुई इस बार इस बार 4-7 सीटों के बीच में अटक गई है. वहीं अन्य को 12-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक जम्मू रीजन में कांग्रेस प्लस को 37 फीसदी दलित वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी रीजन में बीजेपी को 43 फीसदी दलित वोट मिलता दिख रही है. इसके अलावा मुसलमानों का वोट एकतरफा कांग्रेस प्लस की तरफ जाता दिख रहा है. एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में सवर्ण, दलित और ओबीसी वोट एकतरफा बीजेपी की तरफ गया है. 

जम्मू रीजन में बीजेपी आगे
एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, जम्मू रीजन में फिलहाल बीजेपी मजबूती बनाए हुए है, लेकिन कश्मीर के इलाके में बीजेपी पिछड़ गई है. जम्मू रीजन में बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिले हैं. इस रीजन में कांग्रेस को सिर्फ 34 फीसदी वोट पड़े हैं. इस पोल के मुताबिक जम्मू रीजन में 10 फीसदी वोटों के साथ बीजेपी आगे है. इस तरह से जम्मू रीजन में बीजेपी कांग्रेस से आगे है, जबकि जम्मू रीजन में मुस्लिम वोट एकतरफा कांग्रेस प्लस को मिले हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि जम्मू रीजन में बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिला है तो बीजेपी 36 से 37 सीट निकाल सकती है. 

जम्मू कश्मीर में जाति के हिसाब से वोट परसेंट
जाति के हिसाब से वोट परसेंट की बात करें तो जम्मू कश्मीर में राजपूत, बनिया और ब्राह्मणों ने बीजेपी को वोट किया है. 71 फीसदी राजपूतों ने बीजेपी को वोट किया है, वहीं 69 फीसदी ब्राह्मणों ने बीजेपी को वोट किया है. जम्मू रीजन में 43 फीसदी दलितों ने बीजेपी को वोट किया है. फिलहाल, जम्मू और कश्मीर दोनों रीजन में बीजेपी मुसलमानों को अपने पक्ष में नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ेंः Poll Of Polls Results: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस दोनों का बज रहा डंका, पढ़ें सारे एग्जिट पोल्‍स के रिजल्‍ट


Exit Poll: दलित, मुसलमान, ओबीसी, राजपूत! जम्मू कश्मीर में किस पार्टी को किसका मिला वोट

Hezbollah source says contact ‘lost’ with top figure Safieddine Today World News

Hezbollah source says contact ‘lost’ with top figure Safieddine Today World News

Haryana Exit Polls: हरियाणा में मायावती की बसपा और आजाद की आसपा का क्या हाल है? Politics & News

Haryana Exit Polls: हरियाणा में मायावती की बसपा और आजाद की आसपा का क्या हाल है? Politics & News