in

Exclusive: जब मुझे बहुत कुछ बोला गया, तब मनमोहन सिंह जी ने ही समझाया, – रॉबर्ट वाड्रा – India TV Hindi Politics & News

Exclusive: जब मुझे बहुत कुछ बोला गया, तब मनमोहन सिंह जी ने ही समझाया, – रॉबर्ट वाड्रा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
पूर्व पीएम के निधन पर रॉबर्ट वाड्रा ने जताया दुख

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वह 92 साल के थे। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से शोक की लहर है। हर कोई मनमोहन सिंह को याद कर रहा है। मनमोहन सिंह के निधन पर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने गहरा दुख जताया है। 

कभी धर्म की राजनीति नहीं की

रॉबर्ड वाड्रा ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। रॉबर्ड वाड्रा ने बताया कि मनमोहन सिंह कितने सरल स्वभाव के थे? वह कितने आसानी से सभी से बात करते थे? रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जिस तरीके से 10 साल देश चलाया, उन्होंने कोई धर्म की राजनीति नहीं की। मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में गलत तरीके से जांचे एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया। 

आज के नेताओं को मनमोहन सिंह से सीखना चाहिए

मनमोहन सिंह को याद करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘वो सबको साथ लेकर चलते थे। आज के जो नए राजनेता हैं, उन्हें यह मनमोहन सिंह जी से सीखना चाहिए कि वह कैसे इतने बुजुर्ग होने के बाद भी संसद में जाते थे।’  

प्रियंका और राहुल गांधी ने बहुत कुछ सीखा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘प्रियंका और राहुल गांधी ने भी अपनी दादी (इंदिरा गांधी) और मनमोहन सिंह जी से भी बहुत कुछ सीखा है। एक साधारण आदमी ही लोगों का दुख-दर्द समझ सकता है।’ 

मनमोहन सिंह जी ने बहुत समझाया- रॉबर्ट वाड्रा

इसके साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मुझे भी जब एक समय पर बहुत कुछ बोला गया, तब मनमोहन सिंह जी ने ही मुझे समझाया था। उनकी बात को मैं समझ कर आगे बड़ा। उनका जाना, मैं उन्हें अपने पर्सलन मैटर के रूप में देखता हूं।’

रिपोर्ट- अनामिका गौड़

Latest India News



[ad_2]
Exclusive: जब मुझे बहुत कुछ बोला गया, तब मनमोहन सिंह जी ने ही समझाया, – रॉबर्ट वाड्रा – India TV Hindi

सर्दियों में गर्म होने वाली बेडशीट इस्तेमाल कर रहे हैं आप? जान लीजिए इसके नुकसान Health Updates

सर्दियों में गर्म होने वाली बेडशीट इस्तेमाल कर रहे हैं आप? जान लीजिए इसके नुकसान Health Updates

Osamu Suzuki, who led Japanese automaker into India, dies at 94 Business News & Hub

Osamu Suzuki, who led Japanese automaker into India, dies at 94 Business News & Hub