in

EV करेगा मालामाल, गजब का है बिजनेस आईडिया, एक बार करें निवेश और हर महीना कमाएं लाखों Business News & Hub

EV करेगा मालामाल, गजब का है बिजनेस आईडिया, एक बार करें निवेश और हर महीना कमाएं लाखों Business News & Hub

[ad_1]

EV Charging Station: महंगाई के इस दौर में जैसे-जैसे पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं, वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लोगों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. किफायती होने के चलते शहर हो या गांव इनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है. इससे प्रदूषण भी नहीं होता है. उदाहरण के तौर पर आप ई-रिक्शा (E-Rickshaw) को ही ले लीजिए. देश के हर गली-नुक्कड़ पर आपको इसकी सवारी करते हुए लोग दिख जाएंगे. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का बिजनेस भी तेजी से फल-फूल रहा है. 

सबसे पहले लेनी होगी इतने साइज की जमीन

इसका बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले सड़क किनारे 50 से 100 स्क्वॉयर यार्ड की जमीन की जरूरत पड़ेगी. यह जमीन आपके नाम पर भी हो सकती है या आप इसे दस साल के लिए लीज पर भी ले सकते हैं. साथ ही चार्जिंग स्टेशन में इतना स्पेस होना चाहिए कि गाड़िया आसानी से पार्क हो सके या आ-जा सके. साथ ही कुछ बेसिक सुविधाएं भी होनी चाहिए जैसे कि वॉशरूम, फायर एक्सटिंगविशर, पीने के पानी की सुविधा. 

स्टेशन के सेटअप पर आएगा इतना खर्च

एक EV चार्जिंग स्टेशन पर 15 लाख से 40 लाख तक का खर्च आ सकता है, यह स्टेशन की कैपिसिटी पर डिपेंड करता है. इसमें जमीन और बाकी चीजों का खर्च अलग से है. लेकिन इसके सेटअप के लिए आपको कई जगह से NOC लेनी होगी. आपको नगर निगम से लेकर अग्निशमन विभाग और वन विभाग से भी परमिशन लेनी होगी. सभी डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलने के बाद आप स्टेशन का काम शुरू कर सकेंगे.  

इतनी होगी कमाई

अब खर्च इतना आ रहा है, तो जाहिर सी बात है कि इंसान कमाई की भी सोचेगा. अगर आपका चार्जिंग स्टेशन 3000 वाट का है, तो प्रति वॉट पर 2.5 रुपये तक की कमाई होगी. इस हिसाब से एक दिन के 7,500 रुपये और महीने के 2.25 लाख रुपये बन जाएंगे. जैसे-जैसे आप चार्जिंग स्टेशन की कैपिसिटी बढ़ाते जाएंगे, कमाई भी बढ़ती जाएगी.  

#

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Price: महंगा हो गया सोना, खरीदने से पहले यहां चेक कर लें आपके शहर में क्या है रेट

[ad_2]
EV करेगा मालामाल, गजब का है बिजनेस आईडिया, एक बार करें निवेश और हर महीना कमाएं लाखों

Mediator Qatar confirms ‘technical meetings’ on Gaza truce ongoing Today World News

Mediator Qatar confirms ‘technical meetings’ on Gaza truce ongoing Today World News

U.N. says Iran executed over 900 people in 2024, including dozens of women Today World News

U.N. says Iran executed over 900 people in 2024, including dozens of women Today World News