[ad_1]
EPFO Updation Process: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने मेंबर्स के लिए प्रोफाइल अपडेशन प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं. इसका लाभ 3.9 लाख ऐसे सदस्यों को मिलेगा, जिन्होंने प्रोफाइल अपडेट के लिए अपना रिक्वेस्ट पहले से डाल रखा है. नए बदलाव के तहत अब आप अपनी रिक्वेस्ट को कैंसिल करने के साथ प्रोफाइल को एडिट कर दोबारा सबमिट कर पाएंगे.
अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के खुद ही कर लेंगे एडिट
इस नए अपडेट के तहत ईपीएफओ मेंबर बिना कोई दस्तावेज जमा किए नाम, जन्म तारीख, राष्ट्रीयता, माता-पिता के नाम, मैरिटल स्टेटस जैसे अपनी किसी भी पर्सनल इंर्फोमेशन को एडिट कर पाएंगे. सिर्फ 1 अक्टूबर, 2017 से पहले जारी किए गए UAN को अपडेट करने के लिए एम्प्लॉयर सर्टिफिकेशन की जरूरत पड़ सकती है.
नहीं पड़ेगी एम्प्लॉयर से वेरिफिकेशन की जरूरत
पहले अकाउंट में किसी भी बदलाव के लिए एम्प्लॉयर से वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती थी, जिसमें 28 दिन का समय लगता था. नए बदलाव के तहत अब 45 परसेंट रिक्वेस्ट खुद ही अप्रूव हो जाएंगे, बाकी 50 परसेंट के लिए एम्प्लॉयर के अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, प्रोफाइल एडिट करने के लिए यह जरूरी है कि आपका आधार और पैन ईपीएफ अकाउंट से लिंक्ड हो. इसमें कोई गड़बड़ी हुई, तो अप्रूवल में देरी हो सकती है. इसी के साथ अब अपने यूएएन से जुड़ी किसी गलत आईडी को भी डिलीट करना बेहद आसान है. 17 जनवरी, 2025 को जारी एक सर्कुलर में ईपीएफओ ने इसकी जानकारी दी.
इस तरह से अपने प्रोफाइल को करें एडिट
- प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पोर्टल पर जाए.
- अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें.
- अब टॉप मेन्यू में जाकर ‘Manage’ टैब पर क्लिक करें.
- जिस भी सेक्शन को एडिट करना है उसे सिलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने आधार में दी गई जानकारी के मुताबिक बाकी डिटेल भरें.
- वेरिफिकेशन के लिए अगर जरूरत पड़े तो आधार कार्ड, पैन कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट जैसे सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को जमा करें.
ये भी पढ़ें:
क्या आपके भी UAN से जुड़ गई है किसी और की आईडी, घर बैठे ऐसे झटपट करें डीलिंक
[ad_2]
EPFO ने प्रोफाइल अपडेशन प्रॉसेस को बनाया आसान