in

EPFO ने किया बड़ा ऐलान, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा PF एडवांस, जानिए क्या है प्रोसेस Business News & Hub

EPFO ने किया बड़ा ऐलान, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा PF एडवांस, जानिए क्या है प्रोसेस Business News & Hub

EPFO के मेंबर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब अगर आप अपने पीएफ फंड से एडवांस लेना चाहते हैं, तो आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने ऑटो सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. ये जानकारी 24 जून 2025 को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने दी.

कोरोना में शुरू हुई थी ये सुविधा

EPFO ने पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटलमेंट सिस्टम शुरू किया था, ताकि लोग जल्दी से जल्दी अपने फंड तक पहुंच सकें. पहले ये लिमिट 1 लाख रुपये तक थी, लेकिन अब इसे 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे उन लोगों को काफी फायदा मिलेगा जिन्हें अचानक किसी आपात स्थिति में अपने पैसों की जरूरत पड़ती है.

सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त सराहना

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने EPFO की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “EPFO का शानदार कदम! 5 लाख रुपये तक का ऑटो सेटलमेंट उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जिन्हें तत्काल पैसों की ज़रूरत होती है. यह सिर्फ सुविधा नहीं है, यह सम्मान है.”

18-25 उम्र वाले सबसे आगे

EPFO के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में 19.14 लाख नए सदस्य जुड़े. मार्च 2025 की तुलना में ये 31.31 फीसदी की बढ़त है और पिछले साल अप्रैल 2024 से तुलना करें तो 1.17 फीसदी ज़्यादा. इसमें सबसे बड़ी भागीदारी 18 से 25 साल के युवाओं की रही. सिर्फ इसी आयु वर्ग में 4.89 लाख लोग EPFO से जुड़े, जो कि कुल नए सदस्यों का 57.67 फीसदी है.

महाराष्ट्र बना टॉप राज्य

जहां तक राज्यवार आंकड़ों की बात है, महाराष्ट्र ने बाकी सभी राज्यों को पछाड़ते हुए सबसे ज़्यादा नए PF मेंबर्स जोड़े हैं. इसके अलावा 15.77 लाख ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने EPFO से बाहर जाने के बाद अप्रैल 2025 में दोबारा वापसी की, जो कि एक मजबूत संकेत है कि रोजगार के मौके और PF की जागरूकता दोनों बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चीन को मिलेगा करारा जवाब! अब ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ भी भारत में बनेंगे, मोदी सरकार खर्च करेगी 1000 करोड़


Source: https://www.abplive.com/business/epfo-made-a-big-announcement-now-you-will-get-pf-advance-up-to-rs-5-lakh-know-what-is-the-process-2967987

दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे अडाणी:  एंटी-ड्रोन सिस्टम ने नागरिकों की रक्षा की; 10 पॉइंट में AGM की पूरी डिटेल्स Business News & Hub

दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहे अडाणी: एंटी-ड्रोन सिस्टम ने नागरिकों की रक्षा की; 10 पॉइंट में AGM की पूरी डिटेल्स Business News & Hub

पंजाब में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल:  राज्यपाल से CM की मुलाकात; संजीव अरोड़ा बनेंगे मंत्री, मालवा-माझा से नए चेहरे भी हो सकते हैं शामिल – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल: राज्यपाल से CM की मुलाकात; संजीव अरोड़ा बनेंगे मंत्री, मालवा-माझा से नए चेहरे भी हो सकते हैं शामिल – Punjab News Chandigarh News Updates