in

EPFO की ELI स्कीम के लिए इस प्रॉसेस से UAN को करें एक्टिवेट Business News & Hub

EPFO की ELI स्कीम के लिए इस प्रॉसेस से UAN को करें एक्टिवेट Business News & Hub

[ad_1]

EPFO ELI Scheme: एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड आर्गेनाईजेशन (EPFO) रोजगार लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम का लाभ उठाने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर  (UAN) को एक्टिवेट करने और अपने बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 15 फरवरी, 2025 है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 2 फरवरी, 2025 को जारी ईपीएफओ सर्कुलर में कहा, सक्षम प्राधिकारी ने यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खातों में आधार सीडिंग के लिए समयसीमा 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है. 

UAN क्या है?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दी जाने वाली 12 डिजिट की वह संख्या है, जो एम्प्लॉयर और कर्मचारी दोनों को दी जाती है ताकि वे ईपीएफ अकाउंट में अपना येगदान दे सके. यूएएन की मदद से आप न केवल अपने ईपीएफओ अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि इसे सिक्योर भी रख सकते हैं. 

क्या है एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ELI) स्कीम?

यह केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक योजना है. इसमें पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को सरकार की तरफ से एक माह के वेतन के रूप में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रदान किया जाता है. तीन किश्तों में दी जाने वाली इस राशि की अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी का मासिक वेतन 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए. सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह इन्सेंटिव सीधे लाभार्थी के खाते में जाती है इसलिए आधार बेस्ड ओटीपी के जरिए  UAN नंबर एक्टिवेट  होना और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है. 

ऐसे करें अपना UAN नंबर एक्टिवेट

  • सबसे पहले यूनिफाईड ईपीएफ मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं. 
  • अब आपको दाहिने तरफ नीचे Important Link का आप्शन मिल जाएगा. यहां नजर आ रहे Activate UAN पर क्लिक करें.
  • अब अपने 12 डिजिट का UAN नंबर, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें. 
  • फॉर्म भरने के बाद नीचे डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और फिर दोबारा Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें.
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर में आए ओटीपी को दर्ज करने के साथ सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • UAN एक्टिवेट हो जाने पर आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा. 
  • अब UAN और इसी पासवर्ड की मदद से कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें.
  • बाद में चाहें तो आप अपना पासवर्ड बदल लें. अब आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो गया है.

ये भी पढ़ें:

बैंक से अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे कस्टमर, आखिर RBI ने क्यों लगाया न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन?

[ad_2]
EPFO की ELI स्कीम के लिए इस प्रॉसेस से UAN को करें एक्टिवेट

50MP AI कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ नए अवतार में आया Redmi का 5G फोन! कीमत 20 हजार से भी कम Today Tech News

50MP AI कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ नए अवतार में आया Redmi का 5G फोन! कीमत 20 हजार से भी कम Today Tech News

सैलून में बाल कटवाते हुए दूसरों की कौन सी बीमारी हो सकती है ट्रांसफर? Health Updates

सैलून में बाल कटवाते हुए दूसरों की कौन सी बीमारी हो सकती है ट्रांसफर? Health Updates