in

EPFO: इन गलतियों की वजह से खारिज हो जाता है ईपीएफ क्लेम, जरा सी सावधानी से नहीं होगी दिक्कत Business News & Hub

EPFO: इन गलतियों की वजह से खारिज हो जाता है ईपीएफ क्लेम, जरा सी सावधानी से नहीं होगी दिक्कत Business News & Hub

[ad_1]

EPF Claim: नौकरी करने वालों के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में हर महीने जा रहा पैसा उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है. इस पैसे का मैनेजमेंट ईपीएफओ (EPFO) के पास होता है. हालांकि, कई बार ऐसा देखा जाता है कि जरूरत पड़ने पर पैसा निकालते समय आपका ईपीएफ क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है. ऐसा अक्सर आपकी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होता है. अगर आप थोड़ी सी सावधानी रखें तो अपने ईपीएफ क्लेम (EPF Claim) को रिजेक्ट होने से बचा सकते हैं. आइए एक नजर उन छोटी-छोटी गलतियों पर डाल लेते हैं, जिनके चलते ऐसी परेशानी खड़ी होती है ताकि आप भविष्य में ऐसी किसी दिक्कत में न फंसे. 

ईपीएफओ पोर्टल पर नहीं मिल पाता क्लेम रिजेक्ट होने का पूरा विवरण 

ईपीएफओ पोर्टल (EPFO Portal) कई बार आपको क्लेम रिजेक्ट करते हुए पूरा विवरण नहीं देता है. उनकी ओर से सिर्फ इतनी ही जानकारी दी जाती है कि अधूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए गए या जानकारियां देने में गलती की गई. इससे आपको पूरी तरह समझ नहीं आता है कि आखिरकार चूक कहां हो गई. ईपीएफओ सब्सक्राइबर को ये भी समझ नहीं आता कि अब आगे उसे क्या करना चाहिए. 

इन वजहों से क्लेम रिजेक्ट करता है EPFO

  • केवाईसी (KYC) का अधूरा होना 
  • यूएएन (UAN) से आधार कार्ड (Aadhaar) का लिंक न होना 
  • नाम और जन्मतिथि में गलती होना 
  • ईपीएफओ रिकॉर्ड और फॉर्म पर दिए गए यूएएन का मैच न करना 
  • डेट ऑफ ज्वॉइनिंग और डेट ऑफ लीविंग का रिकॉर्ड से अलग होना 
  • कंपनी का गलत विवरण भरना 
  • बैंक अकाउंट डिटेल का सही न होना 
  • क्लेम फॉर्म भरते समय की गई गलतियां 
  • ईपीएस ट्रंसफर का फेल होना 
  • ईपीएस अकाउंट सही न होना (बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये से ज्यादा)
  • एनेक्सचर के को हासिल न कर पाना 

कैसे बच सकते हैं इन समस्यायों से 

  • ईपीएफओ रिकॉर्ड और आधार डेटा की चेक करें 
  • यूएएन को आधार कार्ड से लिंक कर दें 
  • पीएफ नॉमिनेशन को अपडेट कर दें 
  • पिछली नौकरियों का रिकॉर्ड अपडेट कर दें 
  • बैंक अकाउंट की सभी जानकारियां चेक करें 
  • पेंशन सर्टिफिकेट हासिल करें 
  • क्लेम सबमिट करने से पहले हर जानकारी को ध्यान से चेक करें 
  • सभी जमा किए गए दस्तावेज की कॉपी रखें

ये भी पढ़ें 

Gems and Jewellery: मुश्किल की ओर बढ़ रहा आभूषण उद्योग, जेम्स-ज्वेलरी बिजनेस में भारी गिरावट

[ad_2]
EPFO: इन गलतियों की वजह से खारिज हो जाता है ईपीएफ क्लेम, जरा सी सावधानी से नहीं होगी दिक्कत

PM Modi US Visit Live: UN में “समिट ऑफ द फ्यूचर” को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी – India TV Hindi Today World News

PM Modi US Visit Live: UN में “समिट ऑफ द फ्यूचर” को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-वैश्विक संस्थाओं में सुधार जरूरी – India TV Hindi Today World News

Xi says wants to deepen BRI cooperation with Sri Lanka under new leader  Today World News

Xi says wants to deepen BRI cooperation with Sri Lanka under new leader Today World News