नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नौकरी बदलने पर अब EPF ट्रांसफर के लिए फॉर्म भरने या इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। EPFO ने अब ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम शुरू कर दिया है, जो 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगा। इससे करोड़ों कर्मचारियों का PF बैलेंस अपने आप नए एम्प्लॉयर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
पुराना तरीका: ट्रांसफर में महीनों लगते थे
पहले नौकरी बदलते ही कर्मचारियों को Form-13 भरना पड़ता था। फिर पुराने और नए एम्प्लॉयर से वैरिफिकेशन करवाना होता था। इसमें 1-2 महीने लग जाते थे।
कई बार क्लेम रिजेक्ट हो जाता या इंटरेस्ट का नुकसान होता था। EPFO के डेटा के मुताबिक, हर साल लाखों क्लेम पेंडिंग भी रहते थे। अब नए नियमों से ये सब दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

कर्मचारियों को 5 बड़े फायदे मिलेंगे
- टाइम बचत: महीनों की बजाय कुछ दिनों में ट्रांसफर।
- कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं, ऑटो प्रोसेस होगा।
- इंटरेस्ट कंटिन्यू रहेगा, कोई लॉस नहीं होगा।
- रिटायरमेंट पर पूरा अमाउंट एक जगह मिलेगा।
- जॉब स्विचिंग आसान, खासकर प्राइवेट सेक्टर वालों के लिए।
डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम: EPFO
EPFO का कहना है कि इससे 10 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को फायदा होगा। एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रांसफर से पेपरलेस और फास्ट सर्विस मिलेगी।
UAN को आधार बनाने से फ्रॉड भी रुकेगा। हम 2025 की पहली तिमाही तक फुल रोलआउट कर देंगे। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि अपना UAN अभी एक्टिवेट कर लें।
2025 में EPFO सिस्टम में और बदलाव होंगे
EPFO पूरे सिस्टम को डिजिटल बनाने पर काम कर रहा है। आने वाले दिनों में PF विड्रॉअल भी ऑटो हो सकता है। अगर आपका UAN पुराना है तो EPFO एप या वेबसाइट पर जाकर अपडेट करें।
नई जॉब जॉइन करने से पहले चेक करें कि पुराना PF क्लोज हो गया या नहीं। इससे आपका रिटायरमेंट फंड सेफ रहेगा।
UAN एक्टिव कैसे करें ?
UAN एक्टिवेशन की प्रोसेस ऑनलाइन और आसान है। कर्मचारी EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर कुछ सरल स्टेप्स में इसे पूरा कर सकते हैं…
- EPFO की साइट- https://uniedportal-mem.epndia.gov.in पर जाएं।
- ‘एक्टिवेट UAN’ लिंक पर क्लिक करें।
- UAN, नाम, DOB, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें।
- मोबाइल पर आए OTP से वेरीफाई करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल सेट करें।
एक्टिवेशन पूरा होने के बाद कर्मचारी अपने PF बैलेंस, क्लेम स्टेटस और KYC अपडेट जैसे काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
EPFO की एंप्लॉयी एनरोलमेंट स्कीम: कंपनी अपने पुराने कर्मचारियों को EPF में एनरोल करेंगी, काटे गए पैसे भी जमा करेंगी; क्या है यह स्कीम

केंद्र सरकार ने एम्प्लॉई एनरोलमेंट स्कीम 2025 लॉन्च की है। इस स्कीम का मकसद उन कर्मचारियों को EPF कवरेज देना है जो किसी वजह से छूट गए थे। यह स्कीम 1 नवंबर 2025 से 6 महीने तक यानी 30 अप्रैल 2026 तक चलेगी। इसमें एम्प्लॉयर यानी काम कराने वाली संस्थानों को अपने छूट गए कर्मचारियों को एनरोल करने का मौका दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/new-epfo-rules-epf-transfer-becomes-automatic-in-2025-136366580.html

