in

Engagement Party Fight: लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश, एक-दूसरे पर प्लेटें फेंकी, सगाई में संजू-उसके दोस्तों ने काटा बवाल, नहीं हो पाई इंगेजमेंट Haryana News & Updates

Engagement Party Fight: लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश, एक-दूसरे पर प्लेटें फेंकी, सगाई में संजू-उसके दोस्तों ने काटा बवाल, नहीं हो पाई इंगेजमेंट Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Faridabad Engagement Party brawl: फरीदाबाद में सगाई समारोह में शराब पीने पर विवाद हुआ, जिसमें संजू और उसके दोस्तों ने हंगामा किया. मारपीट में 3 लोग घायल हुए और कैश-गहने लूटे गए. पुलिस ने समझौता करवा दिया.

दूल्हे के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

हाइलाइट्स

  • सगाई समारोह में शराब पीने पर विवाद हुआ
  • मारपीट में 3 लोग घायल, कैश-गहने लूटे गए
  • पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में सगाई समारोह के दौरान शराब पीने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदार आपस में भिड़ गए. दूल्हे के परिवार के न्योते पर आए एक युवक ने नशे में लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की. इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि आधी रात को सगाई समारोह में जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए. खाने की प्लेटें उठाकर एक-दूसरे को मारी गईं. झगड़ा इतना बढ़ा कि सगाई नहीं हो पाई और रात को ही मंदिर खाली करना पड़ा. मारपीट में 3 लोग घायल हो गए. दूल्हे के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि आरोपी उनका कैश और गहने भी लूटकर ले गए हैं.

NIT-4 में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले दूल्हे के पिता उमेद ने बताया कि उनके बेटे अजय की सगाई का कार्यक्रम था. इसके लिए फरीदाबाद NIT-3 में बुकिंग की गई थी. वहां मंगलवार की रात दुल्हन के रिश्तेदार आए हुए थे. उनकी तरफ से कॉलोनी के ही रहने वाले संजू को भी बुलाया गया था.

शराब पीने से टोकने पर बिगड़ी बात

रात करीब 10 बजे कॉलोनी का ही रहने वाला संजू अपने कुछ दोस्तों के साथ आ गया. उस वक्त उसने शराब पी रखी थी. मंदिर के अंदर भी वह अपने साथियों के साथ शराब पीने लगा. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों ने संजू और उसके साथियों को शराब पीने पर टोका. उन्हें कहा कि कार्यक्रम मंदिर में चल रहा है, यहां शराब नहीं पीनी चाहिए. इसी दौरान शराब पीने वालों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की.

दूल्हे के पिता बोले- कैश-गहने लूटे, 3 रिश्तेदार घायल हुए

दूल्हे के पिता उमेद ने कहा कि संजू और उसके साथियों ने झगड़े के बाद उनका 51 हजार कैश, सोने की अंगूठी और चैन भी लूट ली और उसके बाद भाग निकले. इसके अलावा उन्होंने दूल्हे के लिए दुल्हन के परिवार की तरफ से लाया गया सामान भी तोड़ दिया.

इस मारपीट में उनके 3 रिश्तेदार सुरेश (25), रंजीत (25) और सचिन (26) घायल हो गए. इनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया है. इस दौरान झगड़े के बाद उन्हें मंदिर को खाली करना पड़ा, जिसके चलते उनका समारोह भी पूरा नहीं हो पाया. दूल्हे के पिता ने कहा कि उनकी तरफ से कॉलोनी में ही रहने वाले संजू को न्योता दिया गया था. मगर, वह अपने साथियों को भी सगाई समारोह में ले आया. इनके शराब पीने की वजह से ही समारोह में बवाल मच गया.

पुलिस बोली- दोनों ने समझौता कर लिया

फरीदाबाद पुलिस के जांच अधिकारी युद्धवीर ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली, वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस झगड़े में 3 घायलों का मेडिकल कराया गया. हालांकि बाद में दोनों पार्टियों को पुलिस चौकी बुलाया गया था, जहां दोनों ने आपस में समझौता कर लिया. इस वजह से केस दर्ज नहीं किया गया.

homeharyana

सगाई में हंगामा: लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश, एक-दूसरे पर प्लेटें फेंकी

[ad_2]

Laptop के बाद अब Smartphone बिजनेस में कूदी ये कंपनी, 25 मार्च को लॉन्च होगा पहला फोन – India TV Hindi Today Tech News

Laptop के बाद अब Smartphone बिजनेस में कूदी ये कंपनी, 25 मार्च को लॉन्च होगा पहला फोन – India TV Hindi Today Tech News

तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे- Photos – India TV Hindi Politics & News

तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे- Photos – India TV Hindi Politics & News