END vs NZ: इंग्लैंड ने अंतिम सेशन में 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को झकझोरा, क्लीन स्वीप की ओर बढ़ाए कदम


लीड्स. टॉम लाथम के अर्धशतक के दम न्यूजीलैंड ने वापसी की कोशिश की. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अंतिम सेशन में 4 विकेट लेकर तीसरे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 168 रन बना लिए थे. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 125 रन था. लेकिन टीम ने 36 रन बनाने में 4 गंवा दिए और स्कोर 5 विकेट पर 161 रन हो गया. न्यूजीलैंड की कुल बढ़त सिर्फ 137 रन की और 5 विकेट शेष हैं. लाथम ने 100 गेंद पर 76 रन जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 115 गेंद पर 48 रन बनाए. उनके आउट होते ही इंग्लैंड टीम ने जोरदार वापसी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. विल यंग 8, डेवॉन कॉनवे 11 और हेनरी निकोल्स 7 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिचेल 4 और टॉम ब्लंडेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब इन्हीं दोनों पर टीम का दारोमदार है.

इससे पहले जैमी ओवरटन अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक से चूक गए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो की 162 रन की पारी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर पहली पारी में 31 रन की बढ़त हासिल कर ली. ओवरटन ने 97 रन बनाए. उनकी और बेयरस्टो की 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 241 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 55 रन से संभलते हुए इंग्लैंड की टीम लंच से पहले 360 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे.

पोट्स ने दिया पहला झटका

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में विल यंग (8) का विकेट लंच के बाद तीसरे ओवर में ही गंवा दिया, जो मैथ्यू पोट्स की गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर आउट हुए. इसके बाद लाथम और विलियमसन ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ मजबूती से बल्लेबाजी की. पोट्स अब तक 2 विकेट ले चुके हैं. इससे पहले ओवरटन ने बीती रात के 89 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया, लेकिन वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी सतर्क होकर खेल रहे थे.

India vs Leicestershire: अय्यर-जडेजा को एक पारी में दूसरी बार मिली बल्लेबाजी, जड़ा अर्धशतक, भारत 350 रन के पार

बेयरस्टो ने 130 रन से पारी आगे बढ़ाते हुए इंग्लैंड के लिए 144 गेंद में टेस्ट मैच में दूसरे सबसे तेज 150 रन बनाए. इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले ट्रेंट बोल्ट (4 विकेट) ने ओवरटन का विकेट झटककर इस साझेदारी का अंत किया. ओवरटन ने 136 गेंद की पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने फिर 36 गेंद में 42 रन की तेज पारी खेली, जिसमें बोल्ट और नील वैगनर के खिलाफ छक्के जड़े थे. लेकिन टिम साउदी (3 विकेट) ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो की सीरीज में लगातार दूसरी शानदार पारी माइकल ब्रेसवेल ने समाप्त की, जिन्होंने 157 गेंद में 24 चौके लगाए. इंग्लैंड के पास इस तरह 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका है.

Tags: Ben stokes, England vs new zealand, Jonny Bairstow, Kane williamson, Tom Latham

.


What do you think?

Team India Playing XI: कप्तान हार्दिक ने एक-दो खिलाड़ियों के डेब्यू के दिए संकेत, जानिए कौन हो सकते हैं वे खिलाड़ी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फतेहाबाद के होटल में कमरा नंबर 207 में रुके थे चारों आरोपी, यह थी पूरी प्लानिंग