एल्विश यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीपल फॉर एनिमल्स संस्था के पदाधिकारी ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र भेजा है। इसमें गुरुग्राम पुलिस पर एक गाने की शूटिंग के दौरान सांपों के इस्तेमाल के आरोपी एल्विश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने व मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी एल्विश यादव, लवकेश कटारिया, लक्ष्य यादव से जान का खतरा बताया है।
सौरभ गुप्ता ने शिकायत में कहा कि उन्होंने गुरुग्राम में सांपों की अवैध तस्करी, गैरकानूनी रेव पार्टियों और गैंबलिंग में लिप्त आरोपी एल्विश यादव समेत कई अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। यह शिकायत सौरभ गुप्ता ने ई-मेल के माध्यम से दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता ने बताया कि अदालत के आदेश पर बादशाहपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तीस मार्च 2024 को दर्ज की गई थी। सौरभ गुप्ता ने आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
साथ ही बताया कि वह और उनके भाई गौरव गुप्ता इस मामले में मुख्य गवाह हैं। आरोपियों द्वारा लगातार उनकी रेकी की जा रही है। शिकायतकर्ता ने आरोपी एल्विश यादव, लवकेश कटारिया, लक्ष्य यादव से जान का खतरा बताया है। शिकायतकर्ता ने इस मामले की जांच गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को सौंपने और संबंधित पुलिस अधिकारियों पर सही से जांच नहीं करने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है।
Elvish Yadav Case: सांपों के इस्तेमाल मामले में जांच धीमी होने पर DGP से शिकायत, कहा- मामला ठंडेबस्ते में डाला