[ad_1]
Elon Musk Net Worth: स्पेसएक्स, टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के बॉस इलॉन मस्क ने संपत्ति अर्जित करने के मामले में नया इतिहास रच दिया है। इलॉन मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है। बताते चलें कि आज तक के इतिहास में किसी भी व्यक्ति की नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार नहीं पहुंची थी। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इलॉन मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 447 बिलियन डॉलर हो गई है। मस्क की संपत्ति में लेटेस्ट बदलाव 62.8 बिलियन डॉलर का हुआ है। इतना ही नहीं, सिर्फ इसी साल मस्क की नेटवर्थ में कुल 218 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
स्पेसएक्स द्वारा शेयर खरीदे जाने के बाद संपत्ति में आया उछाल
इलॉन मस्क की नेटवर्थ में आए इस अविश्वसनीय उछाल के पीछे उनकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के शेयरों में एक महत्वपूर्ण और बड़े इनसाइडर बिक्री के बाद आया है। इस शेयर बिक्री की बदौलत, मस्क की नेटवर्थ में करीब 50 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हुई इस इनसाइडर शेयर बिक्री में स्पेसएक्स ने कर्मचारियों और कंपनी के लोगों से 1.25 बिलियन डॉलर तक के शेयर खरीदे हैं। इस ट्रांजैक्शन के बाद स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में करीब 350 बिलियन डॉलर तक की बढ़ोतरी हुई है।
मस्क को इस मुकाम तक पहुंचाने में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भी अहम योगदान
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने भी इलॉन मस्क की इस माइलस्टोन तक पहुंचने में काफी अहम और बड़ा योगदान रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से, मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में करीब 65% की बढ़ोतरी हुई है और इसके शेयरों का भाव 415 डॉलर के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बताते चलें कि दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप के साथ इलॉन मस्क के काफी करीबी संबंध हैं। मस्क की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को उम्मीद है कि ट्रंप के शासनकाल में उनकी कंपनियां नई ऊंचाई पर पहुंचेंगी।
[ad_2]
Elon Musk Net Worth: इलॉन मस्क ने रचा इतिहास, 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंची नेटवर्थ – India TV Hindi