in

Elon Musk ने बना दिया दुनिया का सबसे पावरफुल AI, ChatGPT से लेकर DeepSeek तक हुए ‘फेल – India TV Hindi Today Tech News

Elon Musk ने बना दिया दुनिया का सबसे पावरफुल AI, ChatGPT से लेकर DeepSeek तक हुए ‘फेल – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल
एलन मस्क ग्रूक 3 एआई

एलन मस्क ने AI के क्षेत्र में लंबी छलांग लगा दी है। मस्क की कंपनी xAI ने दुनिया का सबसे ताकतवर AI टूल बना दिया है। इस एआई बॉट को धरती का सबसे स्मार्ट AI बताया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एआई मॉडल अभी मौजूद दूसरे मॉडल के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी आगे है। Grok 3 को फिलहाल प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। एलन मस्क की कंपनी जल्द ही इसका API वर्जन भी जारी करेगी। मस्क ने दावा किया है कि Grok 3 के जरिए कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक डिजाइन किया जा सकेगा।

सबसे तेज AI टूल

मस्क ने अपने X हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। इस AI मॉडल को दो लाख GPU की मदद से ट्रेन किया गया है। इस पावरफुल एआई बॉट को मस्क पिछले कुछ दिनों से टीज कर रहे हैं। इस समय AI वर्ल्ड में टफ कंपीटिशन चल रहा है। पिछले दिनों चीनी एआई मॉडल DeepSeek R1 ने अमेरिकी सिलिकॉन वैली में हलचल मचा दी थी। इस एआई मॉडल को ChatGPT, Google Gemini आदि के मुकाबले बेहद कम खर्च में तैयार किया गया है। मस्क का यह पावरफुल एआई टूल अब तक लॉन्च हुए सभी एआई मॉडल के मुकाबले तेज है।

एलन मस्क और ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के बीच लंबे समय से कंपीटिशन चल रहा है। ऐसे में मस्क ने सबसे पावरफुल AI लॉन्च करके इस कंपीटिशन को और भी दिलचस्प बना दिया है। मस्क ने हाल ही में OpenAI को खरीदन के लिए कंपनी के बोर्ड को 97.4 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। हालांकि, सैम ऑल्टमैन और बोर्ड ने मस्क के इस ऑफर को ठुकरा दिया।

क्या है Grok 3?

Grok 3 AI अन्य एआई मॉडल के मुकाबले फास्ट है और उसकी रीजनिंग और मैथ्स कैल्कुलेशन की क्षमता काबिल-ए-तारीफ है। मस्क ने अपने इस AI का नाम GROK रखने की वजह भी बताई है। इस नाम को रॉबर्ट हेनलिन (Robert Heinlein) के नॉवेल ‘स्ट्रेंजर इन अ स्ट्रेंज लैंड’ से लिया है। मस्क ने बताया कि Grok का मतलब है पूरी तरह से किसी चीज को समझना। साथ ही, मस्क ने इस एआई चैटबॉट को इसके पिछले वर्जन Grok 2 के मुकाबले 10 गुना तेज बताया है। इस मॉडल को जनवरी 2025 में प्री-ट्रेन किया गया है और कंपनी इसे और इंप्रूव करती रहेगी।

Grok 3 को फिलहाल X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए लाइव किया गया है। यह AI टूल फिलहाल बीटा वर्जन में है और इसे प्रीमियम प्लान के साथ यूज किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही इसके लिए एडवांस सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी कर रही है। इस प्लान का नाम Super Grok होगा। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए होगा जो एडवांस कैपेबिलिटीज और नए फीचर्स सबसे पहले चाहते हैं। इस प्लान को Grok ऐप और Grok.com पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Realme ने बढ़ाई Xiaomi, Samsung की टेंशन, सस्ते में लॉन्च किया 12GB रैम, 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन



[ad_2]
Elon Musk ने बना दिया दुनिया का सबसे पावरफुल AI, ChatGPT से लेकर DeepSeek तक हुए ‘फेल – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ: भारतीय रेलवे ने अकल्पनीय को कैसे संभव बनाया – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ: भारतीय रेलवे ने अकल्पनीय को कैसे संभव बनाया – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ को लेकर CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, बोलीं- ‘ये मृत्यु कुंभ है’ – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ को लेकर CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, बोलीं- ‘ये मृत्यु कुंभ है’ – India TV Hindi Politics & News