in

Elon Musk के लिए Tesla ने खोल दिया कुबेर का भंडार, ये काम कर दिया तो होगी पैसे की बारिश Today Tech News

Elon Musk के लिए Tesla ने खोल दिया कुबेर का भंडार, ये काम कर दिया तो होगी पैसे की बारिश Today Tech News

[ad_1]

इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनी Tesla के बोर्ड ने कंपनी के सीईओ Elon Musk के लिए बहुत बड़े पैकेज का प्रस्ताव रखा है. अगर मस्क को यह पैकेज मिलता है तो वो दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन जाएंगे. हालांकि, इसके लिए बोर्ड ने उनके सामने कई बड़े लक्ष्य रखे हैं. इन लक्ष्यों को प्राप्त करने पर मस्क इस पैकेज को पाने के हकदार होंगे. यह पैकेज एक ट्रिलियन डॉलर का होगा. इस पैकेज में मस्क अगले लगभग एक दशक के दौरान टेस्ला के 423 मिलियन शेयर पाने के हकदार भी होंगे.

मस्क के लिए क्या लक्ष्य रखा गया है?

टेस्ला के बोर्ड ने मस्क के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. अगर मस्क कंपनी की मार्केट वैल्यू को 8.5 ट्रिलियन डॉलर (आज की तुलना में 8 गुना और किसी भी कंपनी के रिकॉर्ड से दोगुना) कर देते हैं तो उन्हें यह पैकेज मिल जाएगा. अभी कंपनी की वैल्यू 1.1 ट्रिलियन डॉलर की है. यह पैकेज पाने के लिए उन्हें कम से कम 7.5 साल तक कंपनी की सीईओ पद पर रहना होगा. साथ ही एक मिलियन ऑटोनोमस टैक्सीज, एक मिलियन रोबोट का डिप्लॉयमेंट और कंपनी के मुनाफे में 24 गुना इजाफा करना होगा. 

कंपनी ने क्या कहा?

टेस्ला के बोर्ड ने कहा कि केवल मस्क के पास ही कंपनी को बदलने और इसके लॉन्ग-टर्म मिशन को पूरा करने के लिए जरूरी लीडरशिप है. बता दें कि टेस्ला को इस बात चिंता है कि मस्क अपना समय स्पेसएक्स, स्टारलिंक, xAI और दूसरे राजनीतिक कार्यक्रमों में दे रहे हैं. इसके चलते कंपनी ने पिछले साल उनकी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को सीईओ पद सौंपने पर विचार किया था. इसके बाद मस्क ने भरोसा दिया कि वह अपना पूरा समय और ध्यान टेस्ला पर केंद्रित करेंगे.

अभी कितनी है मस्क की संपत्ति?

मस्क पहले ही 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. अगर उन्हें टेस्ला का प्रस्तावित पैकेज मिलता है तो उनकी संपत्ति में 900 बिलियन डॉलर का और इजाफा हो जाएगा. यह इतिहास में किसी भी सीईओ को मिलने वाला सबसे बड़ा पैकेज होगा. ऐसा होने पर मस्क के पास टेस्ला की 29 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए

[ad_2]
Elon Musk के लिए Tesla ने खोल दिया कुबेर का भंडार, ये काम कर दिया तो होगी पैसे की बारिश

Sri Lanka opposes international action on human rights, urges support for domestic justice process Today World News

Sri Lanka opposes international action on human rights, urges support for domestic justice process Today World News

शादी के बाद टीवी की ‘पार्वती’ सोनारिका भदौरिया ने छोड़ी इंडस्ट्री? Latest Entertainment News

शादी के बाद टीवी की ‘पार्वती’ सोनारिका भदौरिया ने छोड़ी इंडस्ट्री? Latest Entertainment News