in

Elon Musk की बड़ी तैयारी, ‘X’ पर आने वाला है सबसे बड़ा फीचर – India TV Hindi Today Tech News

Elon Musk की बड़ी तैयारी, ‘X’ पर आने वाला है सबसे बड़ा फीचर – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एक्स यूजर्स को मिलने वाले एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स।

एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स की कमान संभाली है तब से ही यह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। एलन मस्क जब से एक्स के मालिक बने हैं तब से उनहोंने इस पर दर्जनों बदलाव कर दिए हैं। अब मस्क एक्स यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रहे हैं। X का नया फीचर यूजर्स को एक नई सहूलियत देगा। 

आपको बता दें कि एलन मस्क ‘एक्स’ को एक ऐसा परफेक्ट ऐप बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे यूजर्स अपने अधिकांश काम एक जगह पर ही कर सके। इसके लिए अब वे इस प्लेटफॉर्म में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। 2025 के अंत तक X पर कई बड़ी सुविधाएं शुरू हो सकती हैं। 

अगर आप X का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि 2025 के अंत तक एक्स यूजर्स को X TV और X Money जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इस बात की जानकारी कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दी है। एक्स के अपकमिंग फीचर्स के बारे में संकेत देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी किया है। 

#

कंपनी की CEO ने पोस्ट करके दी जानकारी

न्यू ईयर के मौके पर कंपनी की सीईओ ने पोस्ट करके कहा कि 2024 के साल में X ने दुनिया को बदलने का काम किया लेकिन अब हम 2025 में आ चुके हैं और X यूजर्स को कुछ नई सुविधाएं देने की तैयारी हम कर रहे हैं। इस साल के अंत तक यूजर्स को X TV, X Money और Grok जैसी कुछ नई सर्विस यूजर्स को मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि अब एक्स प्लेटफॉर्म सिर्फ पोस्ट के लिए ही नहीं रहेगा बल्कि अब आप इसका इस्तेमाल टीवी देखने और पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी कर पाएंगे। 

आपको बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए अधिकांश लोग अभी पेटीएम, गूगल पे और फोन-पे जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आने वाले समय में यूजर्स X के जरिए भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। मतलब साफ है कि बहुत जल्द X एक पेमेंट प्लेटफॉर्म भी बन जाएगा। कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल कर सकती है। 

#

यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone 13 हो गया इतना सस्ता, 20,000 में खरीदने का है शानदार मौका



[ad_2]
Elon Musk की बड़ी तैयारी, ‘X’ पर आने वाला है सबसे बड़ा फीचर – India TV Hindi

#
Reliance on derivatives not the best way to achieve market depth, liquidity, says SBI Chief Business News & Hub

Reliance on derivatives not the best way to achieve market depth, liquidity, says SBI Chief Business News & Hub

GM Iniyan aims to be more consistent Today Sports News

GM Iniyan aims to be more consistent Today Sports News