in

Elon Musk की चौंका देने वाली भविष्यवाणी, कहा- इस मामले में इंसानों से आगे निकल जाएगी AI Today Tech News

Elon Musk की चौंका देने वाली भविष्यवाणी, कहा- इस मामले में इंसानों से आगे निकल जाएगी AI Today Tech News

[ad_1]

Tesla CEO Elon Musk ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक चौंका देने वाली भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अगले साल यानी 2026 तक AI किसी आम इंसान से ज्यादा इंटेलिजेंट होगी. इससे भी चौंकाने वाली बात कहते हुए मस्क ने अनुमान लगाया है कि 2030 तक AI दुनिया के सारे इंसानों से ज्यादा समझदार और स्मार्ट होगी. बता दें कि मस्क से पहले भी कई एक्सपर्ट्स यह कह चुके हैं कि AI इंसानों को पीछे छोड़ देगी. कई लोगों ने तो यह भी आशंका जताई है कि AI जल्द ही इंसानों को कंट्रोल करने लगेगी.

तेजी से हो रहा AI का विकास 

पिछले कुछ समय से AI का तेजी से विकास हो रहा है. हर टेक कंपनी अपने AI मॉडल बनाने में जुटी है और सबकी कोशिश एक-दूसरे को पछाड़ने की है. मस्क ने यह नहीं बताया कि उनकी भविष्यवाणी किन फैक्टर्स पर आधारित है, लेकिन एजेंटिक AI और फिजिकल AI आदि में हो रहे डेवलपमेंट के चलते ये माना जा रहा है कि AI से जल्द ही इंसानों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. हाल ही में गूगल के चीफ साइंटिस्ट जेफ डीन ने कहा था कई आधुनिक AI मॉडल ऐसी स्टेज पर पहुंच चुके हैं, जिन्होंने कुछ नॉन-फिजिकल कामों में एक आम इंसान को पछाड़ दिया है. 

AI को लेकर मस्क ने लगाया था ये अनुमान

मस्क लगातार AI को लेकर आशावादी रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके तेज विकास पर चिंता भी जताई है. 2020 में मस्क ने कहा था कि अगले 5 सालों में इंसानों से ज्यादा आगे होगी. हालांकि, अभी तक उनकी यह भविष्यवाणी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, लेकिन उसके कुछ संकेत मिलने लगे हैं. मस्क के बयान से पहले 2017 में आई MIT की एक स्टडी में कहा गया था कि इस बात के 50 प्रतिशत चांस हैं कि अगले 45 सालों में मशीनों में इंसानों के बराबर समझ आ जाएगी. वहीं ऐसा अगले 9 सालों में होने के 10 प्रतिशत चांस हैं.

ये भी पढ़ें-

Android Smartphone में बार-बार चार्जिंग का झंझट बढ़ाता है यह फीचर, ऑन रखा तो तुरंत खाली हो जाएगी बैटरी

[ad_2]
Elon Musk की चौंका देने वाली भविष्यवाणी, कहा- इस मामले में इंसानों से आगे निकल जाएगी AI

पंजाब के 92 लोग नेपाल में फंसे:  आगजनी और कर्फ्यू के बीच भैरवा बॉर्डर पर पहुंचे; अमृतसर से जनकपुर धाम गए थे – Amritsar News Today World News

पंजाब के 92 लोग नेपाल में फंसे: आगजनी और कर्फ्यू के बीच भैरवा बॉर्डर पर पहुंचे; अमृतसर से जनकपुर धाम गए थे – Amritsar News Today World News

गुरुग्राम: सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर, 2700 कैमरों का जीएमडीए को भेजा प्रस्ताव  Latest Haryana News

गुरुग्राम: सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर, 2700 कैमरों का जीएमडीए को भेजा प्रस्ताव Latest Haryana News