[ad_1]
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस हुई डाउन।
अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आप इस समय इसकी सर्विस को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों। आपको बता दें कि एलन मस्क का एक एक बार फिर से ठप पड़ गया है। शनिवार शाम को एक बार फिर से X पूरी तरह से डाउन हो गया। X के इस आउटेज का असर ग्लोबल लेवल पर पड़ा है जिससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए।
48 घंटे में यह दूसरा ऐसा मौका था जब X की सर्विस ठप हुई हैं। X के डाउन होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी की गई है। X के डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए। आउटेज के कुछ ही मिनट में इसको लेकर डाउनडिटेक्टर में हजारों की संख्या में रिपोर्ट दर्ज की गईं।
हजारों यूजर्स ने एक्स डाउन को लेकर रिपोर्ट किया।
X की अचानक सर्विस ठप पड़ने से यूजर्स को अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। X की सर्विस ठप पड़ने के बाद यूजर्स ने इसको लेकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शिकायत भी की। X की सर्विस डाउन होने का असर ऐप यूजर्स और डेस्कटॉप यूजर्स दोनों पर ही पड़ा है। डेस्कटॉप यूजर्स जब X को लॉगिन कर रहे हैं तो पूरी फीड ब्लैंक आ रही है और यूजर्स को रि-ट्राई का ऑप्शन मिल रहा है। आउटेज की समस्या किन कारणों से हुई फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। हालांकि कई बार ऐसी दिक्कतें तकनीकी खराबी की वजह से भी हो जाती हैं।
लगातार आउटेज से यूजर्स हो रहे परेशान
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एक्स की सर्विस पूरी तरह से ठप हुई है। X पर बार बार आ रही ऐसी समस्या से दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एलन मस्क के एक्स पर आउटेज की समस्या लगातार आ रही है और यह ऐसे समय पर जब यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक दूसरे से कनेक्ट रहने का एक प्रमुख साधन बन चुका है।
[ad_2]
Elon Musk का ‘X’ फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन ठप हुई सर्विस