in

Elon Musk का ‘X’ फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन ठप हुई सर्विस Today Tech News

Elon Musk का ‘X’ फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन ठप हुई सर्विस Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस हुई डाउन।

अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आप इस समय इसकी सर्विस को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों। आपको बता दें कि एलन मस्क का एक एक बार फिर से ठप पड़ गया है। शनिवार शाम को एक बार फिर से X पूरी तरह से डाउन हो गया। X के इस आउटेज का असर ग्लोबल लेवल पर पड़ा है जिससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए। 

48 घंटे में यह दूसरा ऐसा मौका था जब X की सर्विस ठप हुई हैं। X के डाउन होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी की गई है। X के डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए। आउटेज के कुछ ही मिनट में इसको लेकर डाउनडिटेक्टर में हजारों की संख्या में रिपोर्ट दर्ज की गईं। 

X Down, X service down, twitter down, x service down in india

Image Source : फाइल फोटो

हजारों यूजर्स ने एक्स डाउन को लेकर रिपोर्ट किया।

X की अचानक सर्विस ठप पड़ने से यूजर्स को अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। X की सर्विस ठप पड़ने के बाद यूजर्स ने इसको लेकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शिकायत भी की। X की सर्विस डाउन होने का असर ऐप यूजर्स और डेस्कटॉप यूजर्स दोनों पर ही पड़ा है। डेस्कटॉप यूजर्स जब X को लॉगिन कर रहे हैं तो पूरी फीड ब्लैंक आ रही है और यूजर्स को रि-ट्राई का ऑप्शन मिल रहा है। आउटेज की समस्या किन कारणों से हुई फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। हालांकि कई बार ऐसी दिक्कतें तकनीकी खराबी की वजह से भी हो जाती हैं।

लगातार आउटेज से यूजर्स हो रहे परेशान

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एक्स की सर्विस पूरी तरह से ठप हुई है। X पर बार बार आ रही ऐसी समस्या से दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एलन मस्क के एक्स पर आउटेज की समस्या लगातार आ रही है और यह ऐसे समय पर जब यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक दूसरे से कनेक्ट रहने का एक प्रमुख साधन बन चुका है।

यह भी पढ़ें- Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, 49 करोड़ यूजर्स की खत्म हुई टेंशन



[ad_2]
Elon Musk का ‘X’ फिर हुआ डाउन, लगातार दूसरे दिन ठप हुई सर्विस

जयशंकर ने जर्मनी में की भारतीय समुदाय के साथ बैठक, दोनों देशों में साझेदारी मजबूत बनाने पर फोकस Today World News

जयशंकर ने जर्मनी में की भारतीय समुदाय के साथ बैठक, दोनों देशों में साझेदारी मजबूत बनाने पर फोकस Today World News

शिवांगी जोशी ने शेयर की रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीरें, इंटरनेट का पारा हुआ हाई! Latest Entertainment News

शिवांगी जोशी ने शेयर की रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीरें, इंटरनेट का पारा हुआ हाई! Latest Entertainment News