in

Electric Kettle Under 1000: किफायती दामों में मिल रही हैं ये केटल, सर्दियों में मौज कर देगी Today Tech News

Electric Kettle Under 1000: किफायती दामों में मिल रही हैं ये केटल, सर्दियों में मौज कर देगी Today Tech News

[ad_1]

Electric Kettle Under 1K: कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है और अब ठंडे पानी को हाथ लगाते हुए भी डर लगेगा. पानी को गर्म करने के लिए या चाय-दूध को गर्म रखने के लिए बार-बार गैस चलाने का झंझट रहता है. इस झंझट से इलेक्ट्रिक कैटल मुक्ति दिला सकती है. इलेक्ट्रिक कैटल कई काम आसान कर देती है. इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके लिए ज्यादा तामझाम की भी जरूरत नहीं होती. आज हम ऐसी इलेक्ट्रिक कैटल की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 1,000 रुपये से कम में उपलब्ध है.

Pigeon Kessel Multipurpose Kettle (12173) 1.2 litres

यह कैटल स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है और इसमें पानी, दूध, चाय, कॉफी आदि गर्म की जा सकती है. इसमें ओट्स और नूडल्स भी बनाए जा सकते हैं. इसका वजन 321 ग्राम है और इसमें टेंपरेचर कंट्रोल, ऑटो पावर कट और पावर इंडिकेटर जैसे फीचर मिलते हैं. अमेजन पर यह 849 रुपये में उपलब्ध है. इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है.

Milton Euroline Go Electro 2.0 

स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आने वाली इस कैटल में ऑटो कट-ऑफ और डिटेचेबल 360 कनेक्टर दिया गया है. इसका वजन 525 ग्राम है इसकी कैपेसिटी 2 लीटर है. यह पानी गर्म करने से लेकर नूडल्स तक बनाने के काम आ सकती है. अमेजन पर यह 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 799 रुपये में मिल रही है. 

Usha Electric Kettle 1200 Watts

इसकी बॉडी फूड-ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनी है. ऊपर से इसका मुंह चौड़ा है, जिससे इसमें पानी या दूध डालना आसान हो जाता है. सेफ्टी के लिए यह ऑटो-कट फंक्शन के साथ आती है. पानी गर्म होने पर यह अपने आप बंद हो जाती है. इसका वजन 600 ग्राम और कैपेसिटी 1.5 लीटर है. इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. अमेजन पर यह बिक्री के लिए 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 949 रुपये में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-

Trimmers Under 1000: नए साल पर गिफ्ट करने के लिए खरीदें ये ट्रिमर्स, कई फीचर्स से हैं लैस

[ad_2]
Electric Kettle Under 1000: किफायती दामों में मिल रही हैं ये केटल, सर्दियों में मौज कर देगी

भाजपा नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग – India TV Hindi Politics & News

भाजपा नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग – India TV Hindi Politics & News

कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कथकली डांस से स्वागत:  आग में जान गंवाने वाले मजदूरों के कैंप जाएंगे, कांग्रेस बोली- मणिपुर भी इंतजार कर रहा Today World News

कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कथकली डांस से स्वागत: आग में जान गंवाने वाले मजदूरों के कैंप जाएंगे, कांग्रेस बोली- मणिपुर भी इंतजार कर रहा Today World News