in

Edible Oil Prices : त्योहारी मांग आने से महंगा हुआ तेल – India TV Hindi Business News & Hub

Edible Oil Prices : त्योहारी मांग आने से महंगा हुआ तेल – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE खाद्य तेल

त्योहारी मांग जारी रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सभी तेल-तिलहन कीमतों के दाम मजबूत बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्यतेलों की बढ़ती मांग और खाद्यतेलों का आयात कम होने के कारण सरकार को इस बात की ओर अभी से ध्यान देना होगा कि आयात की कमी को कैसे पूरा किया जाए। सरसों तेल इस कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। दूसरी ओर बिनौले की भी कम उपलब्धता है और लगभग 20 प्रतिशत बिनौला सीड ही किसानों के पास रह गये हैं। उन्होंने कहा कि पामोलीन का दाम आसमान छू रहा है, इसलिए इसका आयात भी कम हो रहा है।

सरसों का MSP 5,650 रुपये क्विंटल है

उन्होंने कहा कि सरसों का मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,650 रुपये क्विंटल है और 28 मार्च से सरसों की नई एमएसपी 5,950 रुपये क्विंटल पर खरीद शुरु होगी। इसलिए जो भी माल है, उसे किसान रोक रहे हैं ताकि नये एमएसपी का लाभ उन्हें मिल सके। सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी भारत में कुछ जगहों पर मिलावटी बिनौला खल की शिकायतों के बाद सरकार के द्वारा छापेमारी की गई है। सरकार को इस ओर एक सतत प्रयास करते रहने की आवश्यकता है ताकि तेल-तिलहन बाजार की कारोबारी धारणा न प्रभावित हो। बाजार में अब कपास की आवक काफी कम रह गई है और अगली फसल अक्टूबर में आयेगी।

सरकार को देना चाहिए इस और ध्यान

सूत्रों ने कहा कि सरकार को देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए इस बात का विशेष प्रयास करना होगा कि विगत वर्षो में किसानों ने जो तिलहन उत्पादन बढ़ाया है, उसका देश में बाजार हो। इसके लिए सरकार को अपनी एक स्पष्ट नीति, कराधान का तरीका विकसित करना होगा। मौजूदा समय में हाजिर बाजार में सोयाबीन, मूंगफली, सूरजमुखी एमएसपी से नीचे बिक रहे हैं, जिससे किसानों को लागत भी नहीं मिल पाती।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

  • सरसों तिलहन – 6,300-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली – 5,650-5,975 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,365-2,465 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,365-2,490 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 13,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना – 4,280-4,330 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज- 3,980-4,080 रुपये प्रति क्विंटल।

Latest Business News



[ad_2]
Edible Oil Prices : त्योहारी मांग आने से महंगा हुआ तेल – India TV Hindi

Tecumseh Products unveils AL series refrigeration compressor platform Business News & Hub

Tecumseh Products unveils AL series refrigeration compressor platform Business News & Hub

43 साल की उम्र में युवराज सिंह ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, सारा तेंदुलकर भी हुई हैरान; Video Today Sports News

43 साल की उम्र में युवराज सिंह ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, सारा तेंदुलकर भी हुई हैरान; Video Today Sports News