in

ED ने शिखर धवन से पूछताछ की: सट्‌टेबाजी एप के प्रोमोशन का मामला, रैना-युवराज जैसे क्रिकेटर्स से भी हो चुकी है पूछताछ Today Sports News

ED ने शिखर धवन से पूछताछ की:  सट्‌टेबाजी एप के प्रोमोशन का मामला, रैना-युवराज जैसे क्रिकेटर्स से भी हो चुकी है पूछताछ Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिखर धवन पूछताछ के लिए गुरुवार को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय पहुंचे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन आज ऑनलाइन बेटिंग एप (1xBet) के प्रोमोशन के मामले में (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। धवन दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। उन्हें ED ने नोटिस भेजा था और अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

इस केस में पहले ही सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से ED पूछताछ कर चुकी है।

टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। शिखर पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।

2010 में वनडे, 2013 में टेस्ट टीम में जगह मिली शिखर ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। टेस्ट टीम में उन्हें 2013 में जगह मिली। 34 टेस्ट में 40.61 के औसत से धवन ने 2315 रन बनाए। 167 वनडे मैचों में 44.11 के औसत से 7436 रन बनाए। वहीं, 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।

2024 में पंजाब किंग्स से खेले थे धवन शिखर IPL में पहले सीजन से जुड़े हैं। संन्यास की घोषणा करते वक्त उन्होंने IPL खेलने या ना खेलने पर कुछ नहीं कहा, जिससे लगता है कि वे IPL खेलाना जारी रख सकते हैं। पहले सीजन 2008 में वे दिल्ली के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे थे। आखिरी मैच 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस सीजन में वे इंजरी के कारण कई मैच नहीं खेल पाए।

2012 में शादी, 2023 में तलाक शिखर धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी तालाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की पहले से ही दो बेटियां थीं। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। 2014 में उनका बेटा जोरावर हुआ।

2021 में शिखर और आयशा अलग हो गए थे। आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी।

4 अक्टूबर 2023 में दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की। कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

लेग स्पिनर अमित मिश्रा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर:2017 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 42 साल के मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में वनडे ट्राई सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ED ने शिखर धवन से पूछताछ की: सट्‌टेबाजी एप के प्रोमोशन का मामला, रैना-युवराज जैसे क्रिकेटर्स से भी हो चुकी है पूछताछ

फेशियल से लेकर हेयर स्पा तक कराना होगा अब सस्ता, सरकार ने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर घटाई जीएसटी Business News & Hub

फेशियल से लेकर हेयर स्पा तक कराना होगा अब सस्ता, सरकार ने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर घटाई जीएसटी Business News & Hub

गाजा पर कब्जा कर इमारतें बेचेंगे ट्रम्प:  दुबई जैसा बनाएंगे; फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने के बदले 4 लाख रुपए और 4 साल का रेंट मिलेगा Today World News

गाजा पर कब्जा कर इमारतें बेचेंगे ट्रम्प: दुबई जैसा बनाएंगे; फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने के बदले 4 लाख रुपए और 4 साल का रेंट मिलेगा Today World News