in

Earbuds Under 1000: नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं ये ऑप्शन, खूब चलेंगे Today Tech News

Earbuds Under 1000: नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं ये ऑप्शन, खूब चलेंगे Today Tech News

[ad_1]

वायरलेस इयरबड्स आजकल जरूरत के साथ-साथ फैशन भी बन गए हैं. मार्केट से लेकर जिम तक, कई लोग इनका यूज करते हुए दिख जाएंगे. इनका इस्तेमाल सुविधाजनक है. एक बार चार्ज करने के बाद आप इन्हें कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको 1,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले उन वायरलेस इयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

boAt Airdopes 141

कंपनी का दावा है कि ये 42 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं. इनमें लेटेंसी कम रहती है, जिससे ऑडियो में लेग नहीं होता और रियल टाइम ऑडियो सुनाई देता है. बिल्ट-इन माइक के साथ आने वाले इन इयरबड्स में ENx एन्वायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी मिलती है. 5 मिनट की चार्जिंग में ये 75 मिनट का प्लेबैक टाइम देते हैं. अमेजन से इन्हें 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Mivi DuoPods i2 

शोर को कम करने के लिए ये इयरबड्स  AI-ENC से लैस है, जिससे फोन कॉल्स के दौरान शोर सुनाई नहीं देता. कंपनी का कहना है कि 10 मिनट चार्ज करने पर ये 500 मिनट का प्लेबैक टाइम देते हैं. ये IPX 4.0 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें वर्कआउट आदि के दौरान पसीने से बचाती है. अमेजन से इन्हें 799 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Boult Audio Z40

कंपनी का दावा है कि यह 60 घंटे का टोटल प्लेटाइम देती है. 10 मिनट चार्ज करने पर इसे 100 मिनट तक यूज किया जा सकता है. इसमें भी शोर कम करने के लिए ENC मोड दिया गया है. इन इयरबड्स पर कम लेटेंसी के साथ गेमिंग का शानदार अनुभव लिया जा सकता है. अमेजन पर यह 999 रुपये में उपलब्ध है.

Noise Newly Launched Buds Trooper 

ये 45 घंटे के प्लेटाइम के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि इनमें लेटेंसी बहुत कम है और यह विजुअल के सिंक में ऑडियो को सुनने की सुविधा देते हैं. 10 मिनट की चार्जिंग में ये 150 मिनट तक चल सकते हैं. इन्हें भी ENC से लैस किया गया है. अमेजन से आप इन्हें 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

सावधान! RBI के नाम पर स्कैमर्स भेज रहे हैं वॉइस मैसेज, ये गलती की तो मिनटों में चली जाएगी सारी जमा पूंजी

[ad_2]
Earbuds Under 1000: नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं ये ऑप्शन, खूब चलेंगे

Russia warns United States on possible nuclear testing under Donald Trump  Today World News

Russia warns United States on possible nuclear testing under Donald Trump Today World News

सर्दी में इस तेल की मालिश से गर्म रहता है शरीर, जान लीजिए बनाने का तरीका Health Updates

सर्दी में इस तेल की मालिश से गर्म रहता है शरीर, जान लीजिए बनाने का तरीका Health Updates