in

Dubai Pitch: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल की पिच रिपोर्ट आई सामने, बल्लेबाज और गेंदबाज कौन रहेगा हावी – India TV Hindi Today Sports News

Dubai Pitch: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल की पिच रिपोर्ट आई सामने, बल्लेबाज और गेंदबाज कौन रहेगा हावी – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : GETTY PTI
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी दुबई पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। मैच में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ये तय हो गया है कि मैच किस पिच पर होगा। पिच रिपोर्ट सामने के बाद ये भी साफ हो गया है कि ये ​स्पिनर्स के लिए मददगा होगी या फिर बल्लेबाज हावी रहेंगे। खास बात ये है कि जिस पिच पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वो नई नहीं है। इससे पहले इसी पिच पर एक लीग मुकाबला हो चुका है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। पिच के सामने आने के बाद टीम इंडिया ने जरूर राहत की सांस ली होगी। लेकिन न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होने वाला। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच वाली पिच पर ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

खबर आ रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान इस्तेमाल की गई थी। ये मुकाबला 23 फरवरी को हुआ था और भारत ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया था। उम्मीद की जा रही है कि ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी और बहुत बड़ा स्कोर यहां नहीं बनेगा। पिच धीमी होगी, ये भारत के लिए अच्छी बात है, लेकिन न्यूजीलैंड के पास भी कई अच्छे स्पिनर्स हैं, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। 

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से दी थी मात

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। साउद शकील को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाया था। इस पिच पर भारतीय स्पिनर्स ने कमाल दिखाया था। कुलदीप यादव ने जहां तीन विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को भी एक एक विकेट मिला था। यानी कुल पांच विकेट स्पिनर्स के खाते में आए थे। तब टीम इंडिया तीन पेसर और तीन स्पिनर लेकर मैदान में उतरी थी, लेकिन भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती भी आ गए हैं। जो तुरुप का इक्का सा​बित हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती के इशारे पर अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाचते हुए नजर आएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। 

इसी पिच पर विराट कोहली ने लगाई थी सेंचुरी, श्रेयस ने भी बनाया अर्धशतक 

इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बनाए गए 241 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 42.2 ओवर में ही 244 रन बनाकर छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 100 रन और श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की पारी खेली थी। भले ही टीम इंडिया इस मैच को जीत गई हो, लेकिन पाकिस्तान के भी स्पिनर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। अबरार अहम ने 10 ओवर में केवल 28 रन देकर एक विकेट लिया था। इसलिए भारत को संभलकर खेलना होगा। 

इस पिच पर 250 का स्कोर होगा काफी हद तक सुरक्षित

अभी तक दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के जो भी मैच हुए हैं, उसमें स्पिनर्स का कमाल देखने के लिए मिला है और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना है। दुबई की इस पिच पर औसत स्कोर 246 रन रहा है, जो वनडे के हिसाब से काफी कम है। पिच तय होने के बाद अब ये भी पक्का हो गया है कि टीम इंडिया एक बार फिर से चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान में उतरेगी। ऐसे में भारत की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ ही है। अब देखना होगा के मैच के दौराना दोनों कप्तान किस रणनीति पर मैच को आगे चलाते हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ Final: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! कहीं फिर से ना हो जाए ये अजीब इत्तेफाक

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन! रोहित शर्मा 1000 के करीब

Latest Cricket News



[ad_2]
Dubai Pitch: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल की पिच रिपोर्ट आई सामने, बल्लेबाज और गेंदबाज कौन रहेगा हावी – India TV Hindi

बागडोगरा एयरपोर्ट पर AN-32 विमान की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे चालक दल के सदस्य – India TV Hindi Politics & News

बागडोगरा एयरपोर्ट पर AN-32 विमान की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे चालक दल के सदस्य – India TV Hindi Politics & News

Nifty’s weekly returns up 1.93%; logs best week in three months Business News & Hub

Nifty’s weekly returns up 1.93%; logs best week in three months Business News & Hub