DSP Murder: पत्नी से फोन पर कहा, चिंता मत करो… मुझे कुछ नहीं होगा, सही सलामत जल्द लौटूंगा


डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या से गम और गुस्से का माहौल है। डीएसपी के शहीद होने से परिवार के सदस्यों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। नूंह डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या से उनकी पत्नी कौशल्या काफी व्यथित हैं। उन्होंने अपने पति की बहादुरी बताते हुए अपना दर्द बयां किया है। उनकी पत्नी ने बताया कि एक दिन पहले ही उनसे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था- चिंता मत करो…मुझे कुछ नहीं होगा, सही सलामत जल्दी लौटूंगा। कौशल्या देवी ने बिलखते हुए कहा कि हमारा तो सब कुछ चला गया। 

डीएसपी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार वह बेसुध हो रही हैं। परिवार के सदस्य कौशल्या को ढांढस बंधाया। उनकी पत्नी ने बिलखते हुए बताया कि वे कभी भी अपने काम से छुट्टी नहीं लेते थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि तीन महीने बाद मैं रिटायर हो जाऊंगा। उसके बाद बाद जुड़वा पोतों के साथ खेलूंगा। उनका अरमान धरा ही रह गया। अब कुछ नहीं पता क्या होगा।

एक दिन पहले बेटा और पत्नी से फोन पर की थी बात

सिद्धार्थ ने अपने पापा  से कहा था कि आप लोग यहां कनाडा आ जाओ, हम यहीं पर रहेंगे। डीएसपी बोले-तुम हमारे पास वापस अब इंडिया आ जाओ..यहीं रहते हैं। उन्हें घूमने का बिल्कुल भी शौक नहीं था। वह अक्सर कहती रहती थी कि छुट्टी ले लो कहीं घूमने चलते हैं, तो वे यहीं कहते थे बस कुछ महीनों की बात है, जब रिटायर हो जाऊंगा तो समय ही समय है।

वहीं, गांव सारंगपुर में सुरेंद्र बिश्नोई के  हिस्से की जमीन में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत डीएसपी सुरेंद्र सिंह के बड़े भाई सेवानिवृत्त प्राचार्य मक्खन सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह करीब 10 बजे गांव सारंगपुर से भाणा रोड स्थित ढाणी के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह बहुत ही शांत, हंसमुख, सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे। सुरेंद्र सिंह का प्रकृति से बड़ा प्यार था एवं वे पर्यावरण प्रेमी थे।

अधिकारी व खनन मंत्री तक की जिम्मेदारी तय हो- बजरंग गर्ग

हिसार। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने  कहा कि खनन माफिया ने डीएसपी पर डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी। हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। जब पुलिस के सीनियर अधिकारी व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो सरकार आम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी। खनन माफिया द्वारा नाजायज माइनिंग के कारण डाडम में कई मजदूरों की मौत होना।

इसी प्रकार पिछले दिनों यमुनानगर में भी पुलिस अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाना और नूंह, मेवात, दादरी, तोशाम, यमुनानगर आदि जगह खनन माफिया द्वारा कानून व्यवस्था की खुली धज्जियां उड़ाते हुए सरकार की मिलीभगत से अवैध खनन करने से प्रदेश की जनता में बड़ी भारी नाराजगी है।

अवैध खनन का बहुत बड़ा व्यापार बन चुका है, जिसमें लगातार करोड़ों-अरबों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। सरकार को अवैध खनन रोकने के लिए सर्वदलीय कमेटी का गठन करना चाहिए। अवैध खनन पर अधिकारी से लेकर खनन मंत्री तक की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

भाजपा जिला कार्यसमिति ने जताया शोक

हिसार। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति ने डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या पर गहरा दुख जताया है। पार्टी ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, वीरचक्र ने कहा कि अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या निंदनीय है और ऐसी घटनाओं का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। डीएसपी ने कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी करते हुए प्राणों का बलिदान दिया है, जो व्यर्थ नहीं जाएगा। मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा व जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई ने डीएसपी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया।

अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत हो रही चरितार्थ-एडवोकेट खोवाल

हिसार। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने नूंह में खनन माफिया द्वारा हिसार के गांव सारंगपुर निवासी डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट खोवाल ने कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है। प्रदेश में चारों और गुंडागर्दी व माफिया का राज है। कानून व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो चुकी है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू की मौत के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। 

प्रदेश में है गुंडाराज : प्रमोद बागड़ी

हिसार। इनेलो के हिसार शहरी अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद बागड़ी ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से बेरहमी से कुचल कर हत्या किए जाने की भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह साबित हो गया है कि गठबंधन सरकार प्रदेश को संभालने में पूरी तरह से नकारा साबित हुई है। एक पुलिस अफसर की दिनदहाड़े हत्या, मतलब पूरे प्रदेश में गुंडाराज है।

.


What do you think?

आज सरकार और ईडी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता निकालेंगे रोष मार्च

खनन पर रोक लगाने के आंदोलन के दौरान साधु ने आत्मदाह का प्रयास किया