in

Dress Code for Teachers: टीचर्स के लिए आया ड्रेस कोड, बच्चों के साथ इन्हें भी माननी होगी यूनिफॉर्म पॉलिसी Haryana News & Updates

Dress Code for Teachers: टीचर्स के लिए आया ड्रेस कोड, बच्चों के साथ इन्हें भी माननी होगी यूनिफॉर्म पॉलिसी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Dress Code for Teachers: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रिंसिपल के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. अब उन्हें हफ्ते में एक दिन यूनिफॉर्म पॉलिसी माननी होगी.

Dress Code for Teachers: स्कूल शिक्षकों को हफ्ते में 1 दिन यूनिफॉर्म पहननी होगी

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ में शिक्षकों के लिए बनाया गया ड्रेस कोड.
  • प्रिंसिपल भी नजर आएंगे यूनिफॉर्म में.
  • हफ्ते में 1 दिन पहननी होगी यूनिफॉर्म.

नई दिल्ली (Dress Code for Teachers). अभी तक आपने सिर्फ बच्चों को ही स्कूल यूनिफॉर्म में देखा होगा. लेकिन अब उनके शिक्षकों और प्रिंसिपल को भी यूनिफॉर्म पॉलिसी माननी होगी. चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है. इसके लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है. ज्यादातर स्कूलों में समर वेकेशन खत्म हो गई है. शिक्षकों और प्रिंसिपल को जुलाई से ही ड्रेस कोड का पालन करना होगा. चंडीगढ़ टीचर्स के लिए ड्रेस कोड तय करने वाला पहला UT है.

30 जून 2025 को चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में एक सर्कुलर जारी किया गया था. उसमें स्पष्ट लिखा है कि सरकारी स्कूल के टीचर्स के लिए हर हफ्ते में किसी एक दिन यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य होगा. इसके लिए सोमवार निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, खास कार्यक्रमों या सेलिब्रेशन वाले दिनों में भी इसे लागू किया जाएगा. UT एडमिनिस्ट्रेटर और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अप्रैल में ड्रेस कोड पॉलिसी की सलाह दी थी. मेल और फीमेल टीचर्स के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं.

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड

पुरुष शिक्षक: सफेद शर्ट + नेवी ब्लू ट्राउजर
पुरुष प्रिंसिपल: सफेद शर्ट + ग्रे ट्राउजर
महिला टीचर: सफेद साड़ी/सलवार-कमीज, इसमें गोल्डन या बेज बॉर्डर हो सकता है.
महिला प्रिंसिपल: बेज साड़ी/सलवार-कमीज, जिसमें गोल्डन बॉर्डर हो.

यह भी पढ़ें- MBA और MBS में क्या अंतर है? सैलरी के मामले में कौन सा कोर्स है नंबर 1?

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड क्यों बनाया गया?

सरकारी विभाग का मानना है कि शिक्षकों और प्रिंसिपल के लिए ड्रेस कोड लागू करने से स्कूलों को प्रोफेशनल और ऑर्गेनाइज़्ड लुक मिलेगा. इससे पढ़ाई का माहौल भी बेहतर होगा. स्कूल हेड्स को सर्कुलर का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है और एक कलर चार्ट भी जारी किया गया है ताकि यूनिफॉर्म चुनने में आसानी हो. इससे पहले जब इस पर चर्चा की गई थी तो यूनिफॉर्म के रंगों को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन था. नए सर्कुलर में इसे स्पष्ट कर दिया गया है.

शिक्षकों ने जताई नाराजगी

जहां कई लोग टीचर ड्रेस कोड पॉलिसी से सहमत हैं, वहीं कुछ इसके खिलाफ भी हैं. कई शिक्षकों ने कहा कि एक दिन यूनिफॉर्म में आना ठीक है, लेकिन रंग तय करना उचित नहीं है. कुछ शिक्षकों का कहना है कि अगर यूनिफॉर्म जरूरी है तो सरकार को allowance भी देना चाहिए. उनका मानना है कि यूनिफॉर्म खरीदने के लिए रुपये भी तो खर्च होंगे. जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि पहले SSA टीचर्स की नियमितीकरण जैसी ज्यादा बड़ी समस्याएं हैं, उनपर ध्यान देने का समय अभी है. यूनिफॉर्म की बात बाद में हो सकती है.

115 स्कूल, 4000 टीचर्स को माननी होगी बात

शिक्षा विभाग का कहना है कि यूनिफॉर्म से टीचर्स में अनुशासन और एकरूपता आएगी. इससे स्कूल का माहौल ज्यादा प्रोफेशनल होगा और स्टूडेंट्स पर भी अच्छा असर पड़ेगा. हालांकि, कुछ टीचर्स को लगता है कि ये जरूरी नहीं था लेकिन ज्यादातर ने इस कदम को पॉजिटिव बताया है. इस कदम से चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में नया बदलाव देखने को मिलेगा. यह नियम 115 स्कूलों के करीब 4,000 टीचर्स पर लागू होगा. शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों की छवि बेहतर होगी और टीचर्स का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.

About the Author

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें

homecareer

टीचर्स के लिए ड्रेस कोड, बच्चों के साथ इन्हें भी माननी होगी यूनिफॉर्म पॉलिसी

[ad_2]

Fatehabad News: 6 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण कार्य शुरू, 18 फुट होगी चौड़ाई  Haryana Circle News

Fatehabad News: 6 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण कार्य शुरू, 18 फुट होगी चौड़ाई Haryana Circle News

Jind: चाचा और भतीजी में था प्रेम प्रसंग, ट्रेन के आगे कूदे दोनों, युवक की हुई मौत  haryanacircle.com

Jind: चाचा और भतीजी में था प्रेम प्रसंग, ट्रेन के आगे कूदे दोनों, युवक की हुई मौत haryanacircle.com