in

DPL 2024: अश्लील वीडियो कांड और हनीट्रैप का शिकार… अब दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाई तबाही Today Sports News

DPL 2024: अश्लील वीडियो कांड और हनीट्रैप का शिकार… अब दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाई तबाही Today Sports News

[ad_1]

Who Is Vaibhav Kandpal: सोमवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए वैभव कांडपाल और यश डबास ने तूफानी पारी खेली. इससे पहले सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए ध्रुव कौशिक के 34 गेंदों पर 63 रन बनाए. वहीं, जोंटी सिद्धू ने 28 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली.

वैभव कांडपाल और यश डबास की तूफानी पारी

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के 175 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. सार्थक रंजन 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. लेकिन वैभव कांडपाल और यश डबास ने आक्रामक रुख बरकरार रखा. यश डबास 33 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन वैभव कांडपाल आसानी से रन बटोरते रहे. वैभव कांडपाल 14वें ओवर में 33 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उस वक्त तक नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की जीत तकरीबन सुनिश्चित हो चुकी थी. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 11 गेंद पहले सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हरा दिया.

जब हनीट्रैप का शिकार हुए वैभव कांडपाल…

लेकिन क्या आप जानते हैं वैभव कांडपाल अश्लील वीडियो कांड और हनीट्रैप का शिकार हो चुके हैं. दरअसल, दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेलने कोलकाता गई थी. यह वाक्या अक्टूबर 2022 का है. 2 नवंबर की रात वैभव कांडपाल ने बागुईहाटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें एक डेटिंग साइट के जरिए पहले तो रिझाया गया और उनके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए गए. इसके बाद एक नवंबर को उनके पास चार लड़के पहुंचते हैं और उन्हें किसी सुनसान जगह ले जाकर निजी वीडियो के बारे में बताया और वायरल करने की धमकी देते हैं. साथ ही इस दौरान क्रिकेटर के 60 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन और चेन उड़ा ले गए.

वहीं, इसके बाद भी आरोपी पैसों की मांग करते रहे. साथ ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी देते रहे. लेकिन इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभांकर बिस्वास, ऋषभ चंद्रा, शिवा सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-

Yuvraj Singh Biopic: धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक, जानें कौनसा एक्टर निभाएगा ‘सिक्सर किंग’ का किरदार?

[ad_2]
DPL 2024: अश्लील वीडियो कांड और हनीट्रैप का शिकार… अब दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाई तबाही

हरियाणा राज्यसभा चुनावः किरण चौधरी ने MLA पद से दिया इस्तीफा, राज्यसभा जाना लगभग तय Latest Haryana News

हरियाणा राज्यसभा चुनावः किरण चौधरी ने MLA पद से दिया इस्तीफा, राज्यसभा जाना लगभग तय Latest Haryana News

Rewari News: योग स्पर्धाओं में लावण्या, तनिष्का, तन्नी व तनीषा ने बाजी मारी  Latest Haryana News

Rewari News: योग स्पर्धाओं में लावण्या, तनिष्का, तन्नी व तनीषा ने बाजी मारी Latest Haryana News