in

DPL 2024 के पहले मैच में मिली ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को हार, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने जीता मुकाबला – India TV Hindi Today Sports News

DPL 2024 के पहले मैच में मिली ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को हार, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने जीता मुकाबला – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : DPL 2024
पुरानी दिल्ली-6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज

दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन शनिवार, 17 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन DDCA द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पुरानी दिल्ली-6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच किया गया। इस मुकाबले को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम ने अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की कप्तानी भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में है। इस मैच को पुरानी दिल्ली-6 ने 3 विकेट से अपने नाम किया।

कैसा रहा मैच का हाल

पुरानी दिल्ली-6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली-6 ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इस दौरान ओपनर अर्पित बाला ने 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 34 गेंदों पर 35 रन और ललित यादव ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए। आखिर में वंश बेदी ने 19 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम के लिए फिनिश की भुमिका निभाई।

आखिरी ओवर में सुपरस्टार्ज ने जीता मैच

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के सामने पुरानी दिल्ली-6 ने एक विशाल सा टारगेट सेट किया। पुरानी दिल्ली-6 के बल्लेबाजों ने तो शानदार काम किया, लेकिन गेंदबाजी में उनकी टीम ने निराश कर दिया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 198 रनों के टारगेट को 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में 198 रन बनाकर चेज कर लिया। इस दौरान साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए प्रियांस आर्या ने 57 रन, सार्थक राय ने 41 रन और आयुष बडोनी ने 57 रनों की पारी खेली। इस तीनों बल्लेबाजों ने टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई। हालांकि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के मिडिल ऑर्डर ने निराश किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पुरानी दिल्ली-6: अर्पित राणा, मंजीत, ऋषभ पंत, ललित यादव, शिवम शर्मा, वंश बेदी, केशव दलाल, मयंक गुसाईं, आयुष सिंह, अंकित भड़ाना, प्रिंस यादव

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज: आयुष बडोनी, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, तेजस्वी, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, विजन पांचाल, दिग्वेश राठी, कुलदीप यादव, शुभम दुबे, सौरभ देसवाल

Latest Cricket News



[ad_2]
DPL 2024 के पहले मैच में मिली ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को हार, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने जीता मुकाबला – India TV Hindi

Rewari News: एटीएम केबिन से बैटरी चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rewari News: एटीएम केबिन से बैटरी चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: जोगिंद्र की हत्या से गुस्साए परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप Latest Haryana News

Sirsa News: जोगिंद्र की हत्या से गुस्साए परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप Latest Haryana News