Doctor’s Protest in PGI: कोलकाता की घटना के विरोध में पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च Chandigarh News Updates

[ad_1]

कुछ अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ की थी। करीब चालीस लोग प्रदर्शनकारी के रूप में अस्पताल परिसर में घुसे। उन्होंने संपत्ति में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।



पीजीआई डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में बुधवार देर रात लगभग 1000 बाहरियों ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हमला कर दिया था और अस्पताल में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टर और आक्रोशित हो गए हैं। वहीं चंडीगढ़ में पीजीआई में सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन जताया।

Trending Videos

रेजिडेंट डॉक्टरों ने पैदल मार्च में जमकर नारेबाजी की। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी डॉक्टरों ने प्रदर्शन जारी रखा। उनका कहना है कि रात की घटना ने स्थिति और खराब कर दी है। न्याय के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अपराधी जांच की प्रक्रिया बाधित कर रहे हैं। जिससे आक्रोश और बढ़ रहा है।

[ad_2]
Doctor’s Protest in PGI: कोलकाता की घटना के विरोध में पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाला पैदल मार्च