in

DJ वाले बाबू ने ऐसा गाना बजाया कि सगाई कार्यक्रम में हो गया बवाल, दामाद की कटी नाक,  तलवारें और लाठियों से हमला किया Haryana News & Updates

DJ वाले बाबू ने ऐसा गाना बजाया कि सगाई कार्यक्रम में हो गया बवाल, दामाद की कटी नाक,  तलवारें और लाठियों से हमला किया Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

पानीपत में सगाई कार्यक्रम के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजने से झगड़ा हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हुए और एक की नाक कट गई. मामला पुलिस तक पहुंचा है.

हरियाणा के पानीपत में डीजे वाले बाबू ने ऐसा गाना बजाया कि बवाल हो गया.

हाइलाइट्स

  • पानीपत में सगाई कार्यक्रम में झगड़ा हुआ.
  • डीजे पर अश्लील गाना बजने से विवाद हुआ.
  • तीन लोग घायल, एक की नाक कटी.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में डीजे वाले बाबू ने ऐसा गाना बजाया कि बवाल हो गया. सगाई कार्यक्रम में लाठी, डंडे और तलवार से हमला किया गया और इसमें युवती के रिश्दार की नाक कट गई. बताया जा रहा है घायल लड़की के परिवार का दामाद है. घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं और मामला पुलिस तक पहुंचा है.

जानकारी के अनुसार, पानीपत की मुखिजा कॉलोनी का यह मामला है. यहां पर जाटल रोड स्थित पीपल वाली गली में सगाई की रस्में चल रही थी. इस दौरान डीजे बजाय़ा जा रहा था. महिला का आरोप है कि डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था और इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. लड़का और लड़की पक्ष के रिश्तेदारों आपस में भिड़ गए. तीन घायलों में एक एक युवक को खानपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.

दरअसल, मुखीजा कॉलोनी की लड़की की करनाल के तरावड़ी निवासी युवक से गुरुवार को जाटल रोड स्थित धर्मशाला में सगाई हो रही थी. यहां पर सगाई कार्यक्रम में झगड़ा हो गया. कुछ लोगों ने झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया, कुछ देर शांति के बाद दोबारा विवाद शुरू हो गया.

आरोप है कि लड़की पक्ष के कुछ रिश्तेदार इस रिश्ते से नाराज थे. हालांकि, जिसके चलते उन्होंने डीजे पर गाने के बहाने से झगड़ा शुरू किया. झगड़े में लड़की पक्ष के दामाद की नाक कट गई. दोनों पक्षों से कुल 4 लोग घायल हुए हैं.

मेरे पति की नाक तोड़ दी- महिला

एक पक्ष की महिला ने बताया कि उसके पति और बेटे को चोट लगी है. वहीं, एक अन्य महिला गीता ने कहा कि डीजे पर गंदे गाने बजाए जा रहे थे और इसी को लेकर लड़ाई हो गई.उन्होंने बताया कि मेरे बेटे को मारा गया. महिला ने बताया कि मेरे पति की नाक तोड़ी गई है और गंडासी से हमला किया.मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमहेन्द्र ने बताया कि लड़का पक्ष के सोनीपत निवासी एक व्यक्ति की तरफ से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

DJ वाले बाबू ने ऐसा गाना बजाया कि सगाई कार्यक्रम में हो गया बवाल, दामाद की कटी

[ad_2]

जोड़ों से यूरिक एसिड को तोड़कर बाहर कर देगा नींबू, जानिए सेवन का क्या है तरीका Health Updates

जोड़ों से यूरिक एसिड को तोड़कर बाहर कर देगा नींबू, जानिए सेवन का क्या है तरीका Health Updates

OnePlus 13s vs Samsung Galaxy A56 vs Google Pixel 9a: 50 हजार की रेंज में कौन है ज्यादा दमदार, Today Tech News

OnePlus 13s vs Samsung Galaxy A56 vs Google Pixel 9a: 50 हजार की रेंज में कौन है ज्यादा दमदार, Today Tech News