in

Diwali 2025 GK: दिवाली में कितने दीये जलाना होता है शुभ, दीपावली किस भाषा का शब्द है? Haryana News & Updates

Diwali 2025 GK: दिवाली में कितने दीये जलाना होता है शुभ, दीपावली किस भाषा का शब्द है? Haryana News & Updates

[ad_1]

Happy Diwali 2025, Diwali 2025 GK: दिवाली का त्योहार आते ही घर-घर दीये जलते हैं. मिठाइयां बंटती हैं और हर तरफ खुशियां ही खुशियां रहती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सिर्फ पटाखों और लाइट्स का फेस्टिवल नहीं,बल्कि इससे बहुत सारी हिंदू पौराणिक कथा और परंपराएं जुड़ी हैं. आइए आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब से रूबरू कराते हैं.

सवाल 1: हिंदू पौराणिक कथाओं में दिवाली का मतलब क्या है-प्रकाश की जीत किस पर?
विकल्प:
1. अंधेरे पर
2. बुराई पर
3. अज्ञान पर
4. तीनों पर

सही उत्तर:4. तीनों पर
दिवाली का असली मतलब है धर्म की बुराई पर, प्रकाश की अंधेरे पर और ज्ञान की अज्ञान पर जीत. हिंदू मान्यताओं में ये त्योहार आत्मा की रोशनी को जागृत करने का प्रतीक है जैसे राम की रावण पर जीत.

सवाल 2: दिवाली का नाम संस्कृत के किस शब्द से आया है जिसका मतलब ‘प्रकाशों की पंक्ति’ होता है?
विकल्प:
1. रामावली
2. दीपावली
3. लक्ष्मीवाली
4. रंगोली

सही उत्तर: 2.दीपावली
‘दीपावली’ संस्कृत में ‘दीप’ (प्रकाश) और ‘आवली’ (पंक्ति) से बना है.ये नाम घरों के बाहर जलाए जाने वाले दीयों की रोशनी से जुड़ा है जो सदियों से चली आ रही परंपरा है.

सवाल 3: जैन धर्म में दिवाली क्यों मनाई जाती है-किस महान व्यक्ति के निर्वाण की याद में?
विकल्प:
1. भगवान राम के
2. महावीर स्वामी के
3. भगवान कृष्ण के
4. देवी दुर्गा के

सही उत्तर:2. महावीर स्वामी के.
जैन मान्यता के अनुसार दिवाली तीर्थंकर महावीर के निर्वाण यानी मोक्ष प्राप्ति की खुशी में मनाई जाती है जो 527 ईसा पूर्व हुआ था. 18 राजाओं ने दीये जलाकर इसकी शुरुआत की जो आज भी जारी है.

सवाल 4: सिख धर्म में दिवाली का खास कनेक्शन किस ऐतिहासिक घटना से है?
विकल्प:
1. निर्माण
2. उद्घाटन
3. मुक्ति
4. जीत

सही उत्तर:3. मुक्ति
सिख समुदाय के लिए दिवाली गुरु हरगोबिंद जी की रिहाई की खुशी में है.जब उन्होंने 52 राजकुमारों को मुगल जेल से मुक्त कराया. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दीये जलाकर इसे याद किया जाता है.

सवाल 5: हिंदू चंद्र कैलेंडर के किस महीने में दिवाली मनाई जाती है?
विकल्प:
1. आश्विन
2. कार्तिक
3. चैत्र
4. माघ

सही उत्तर: 2. कार्तिक
दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को आती है जो ग्रेगोरियन कैलेंडर में सितंबर-अक्टूबर या अक्टूबर-नवंबर में पड़ती है. ये नई चांद की रात होती है जब दीये जलाकर अंधेरा दूर भगाया जाता है.

सवाल 6: दिवाली के पांच दिनों में पहला दिन किस नाम से जाना जाता है, जब सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है?
विकल्प:
1. भाई दूज
2. धनतेरस
3. गोवर्धन पूजा
4. नरक चतुर्दशी

सही उत्तर: 2. धनतेरस
धनतेरस यानी धन्वंतरि त्रयोदशी से दिवाली की शुरुआत मानी जाती है.जहां धन के देवता धन्वंतरि की पूजा होती है. लोग बर्तन, सोना या चांदी खरीदते हैं क्योंकि ये समृद्धि लाता है.

सवाल 7: दिवाली की मुख्य रात को किस देवी की पूजा की जाती है जो धन और समृद्धि की प्रतीक हैं?
विकल्प:
1. दुर्गा
2. सरस्वती
3. लक्ष्मी
4. पार्वती

सही उत्तर:3. लक्ष्मी
दिवाली की मुख्य रात को लक्ष्मी जी की पूजा होती है.इस दिन घर साफ करके दीये जलाए जाते हैं ताकि देवी लक्ष्मी खुश होकर धन-समृद्धि दें. साथ में गणेश जी की भी पूजा की जाती है.

सवाल 8: दिवाली में घर के बाहर रंगोली क्यों बनाई जाती है, इसका क्या मतलब है?
विकल्प:
1. सजावट के लिए
2. देवताओं का स्वागत करने के लिए
3. बुरे सपनों को भगाने के लिए
4. तीनों के लिए

सही उत्तर:2. देवताओं का स्वागत करने के लिए
रंगोली रंगीन पाउडर या फूलों से बनी डिजाइन है जो घर के प्रवेश द्वार पर बनाई जाती है. ये लक्ष्मी और अन्य देवताओं को आमंत्रित करती है और सकारात्मक ऊर्जा लाती है.

सवाल 9: दिवाली के चौथे दिन गोवर्धन पूजा क्यों और किसकी याद में की जाती है?
विकल्प:
1. राम की
2. कृष्ण की
3. शिव की
4. विष्णु की

सही उत्तर:2. कृष्ण की
गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण की लीला की याद में की जाती है जब उन्होंने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के तूफान से गोकुल वासियों को बचाया. ये प्रकृति और संरक्षण का संदेश देता है.

सवाल 10: दिवाली में पारंपरिक रूप से कितने दीये जलाए जाते हैं?
विकल्प:
1. 5
2. 13
3. 21
4. 108

सही उत्तर:2. 13
हिंदू परंपरा में 13 दीये जलाना शुभ है जो बुराई और नकारात्मकता को दूर भगाता है. संख्या 13 यहां लकी मानी जाती है और ये राम की 14 साल वनवास से भी जुड़ती है.

[ad_2]

दिवाली 2025ः अमिताभ बच्चन ने दी फैंस को शुभकामनाएं:  अक्षय कुमार से लेकर अल्लू अर्जुन तक ने दिवाली के खास मौके पर शेयर कीं पोस्ट Latest Entertainment News

दिवाली 2025ः अमिताभ बच्चन ने दी फैंस को शुभकामनाएं: अक्षय कुमार से लेकर अल्लू अर्जुन तक ने दिवाली के खास मौके पर शेयर कीं पोस्ट Latest Entertainment News

View From India newsletter: Why India is engaging the Taliban Today World News

View From India newsletter: Why India is engaging the Taliban Today World News