in

Disease X है बेहद खतरनाक, न लक्षण, न जानकारी, जानें क्या है ये बीमारी Health Updates

Disease X है बेहद खतरनाक, न लक्षण, न जानकारी, जानें क्या है ये बीमारी Health Updates

[ad_1]

Disease X : मंकीपॉक्स और मारबर्ग वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब एक और बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. इस बीमारी का नाम डिजीज एक्स (Disease X) है, जो अफ्रीका में तेजी से फैल रहा है. अब तक इस बीमारी की चपेट में आने से 140 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. 7 महीने पहले ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट कर दिया था. इस बीमारी को लेकर काफी कम जानकारी उपलब्ध है, जिसकी वजह से बहुत से लोग इससे अवेयर ही नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं ये बीमारी कितनी खतरनाक है… 

डिजीज एक्स कितनी खतरनाक

डिजीज एक्स की ज्यादा जानकारी न होने से इसे कोई खास नाम नहीं दिया गया है. माना जा रहा है कि यह एक तरह के वायरस की वजह से हो सकता है. ये बीमारी पहली बार साल 2018 में चर्चा में आई थी. लेकिन तब सिर्फ कुछ इलाकों में लोगों में फ्लू जैसे लक्षण (Disease X symptoms) नजर आ रहे थे और कुछ दिन बाद उनकी मौत भी हो जा रही थी.इसका इंफेक्शन कैसे हो रहा है, अभी इसकी जानकारी नहीं है. जो चिंता को बढ़ा रहा है.

डिजीज एक्स का खतरा किसे ज्यादा

डिजीज एक्स के सबसे ज्यादा केस सेंट्रल अफ्रीका के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में मिले हैं. इस बीमारी का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हुए हैं. अफ्रीकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि अब तक आए 386 मामलों में से करीब 200 मरीज बच्चे हैं. जिनकी उम्र 5 साल से कम है. अभी तक यह साफ नहीं हो सकता है कि इस बीमारी के फैलने का कारण क्या है. माना जा रहा है कि एक से दूसरे में इसका ट्रांमिशन होता है. यह सांस के जरिए फैल रहा है. इसे रोकने के लिए डब्यूएचओ की तरफ से कुछ दवाईयां अफ्रीका भेजी गई हैं लेकिन आशंका है कि ये बीमारी कहर मचा सकती है.

डिजीज एक्स के क्या हैं लक्षण

बुखार अना

तेज सिरदर्द

सांस लेने में दिक्कत होना

डिजीज एक्स से कैसे बचें

1. संक्रमित इलाकों में न जाएं.

2. फ्लू जैसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से इलाज कराएं.

3. बिना हाथ धोए खाना न खाएं.

4. खानपान में किसी तरह की लापरवाही न बरतें

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
Disease X है बेहद खतरनाक, न लक्षण, न जानकारी, जानें क्या है ये बीमारी

Sonam Bajwa joins Tiger Shroff in ‘Baaghi 4’ Latest Entertainment News

Sonam Bajwa joins Tiger Shroff in ‘Baaghi 4’ Latest Entertainment News

नेतन्याहू पहली बार भ्रष्टाचार मामले में गवाही देंगे:  धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप, इजराइली PM का किसी भी गलत काम से इनकार Today World News

नेतन्याहू पहली बार भ्रष्टाचार मामले में गवाही देंगे: धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने का आरोप, इजराइली PM का किसी भी गलत काम से इनकार Today World News